- DBTL योजना के तहत बैंकों में जमा होने वाले फॉर्म की व्यवस्था हुई खत्म

- अब डायरेक्ट गैस एजेंसी पर भी जमा कराई जा सकेगी पासबुक, पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखकर लिया गया डिसीजन

- कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने का है प्लैन

VARANASI: पहल योजना के तहत पब्लिक को गैस सिलिंडर की सब्सिडी का फायदा सीधे बैंक खाते में देने और इसे सक्सेसफुल बनाने के साथ-साथ पब्लिक को इस व्यवस्था से जोड़ने के लिए अब इसके प्रॉसेस को पहले से ज्यादा आसान कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को पहले की तरह डीबीटीएल योजना से जुड़ने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि बैंक से होने वाला काम अब सीधे गैस एजेंसी से होगा।

नियम में किया गया बदलाव

दरअसल, पहल योजना के शुरू होने को लगभग एक माह बीतने को है लेकिन अब तक इस योजना से जुड़ने वालों की संख्या काफी कम है। जिसे देखते हुए गैस एजेंसीज ने पब्लिक को और आसान तरीके से अपना फॉर्म जमा करने की छूट दी है। इस बारे में इंडियन ऑयल वाराणसी के डिप्टी जीएम राजीव रंजन का कहना है कि लोगों को अब तक फॉर्म जमा करने के लिए बैंकों का चक्कर काटना पड़ता था। जिसे अब खत्म कर दिया गया है। अब लोगों को बैंक में जमा होने वाली फॉर्म की कॉपी को वहां जमा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पब्लिक की सहूलियत को देखते हुए नया नियम बनाया गया है। इसके तहत गैस उपभोक्ता को संबंधित गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपने डीबीटएल योजना के फॉर्म के साथ-साथ अपनी बैंक पासबुक की फोटो स्टेट कॉपी ले जानी है। इस कॉपी के लगाने के बाद फॉर्म को डायरेक्ट एजेंसी पर ही फॉर्म सबमिट किया जा सकेगा। जिससे पब्लिक को बेवजह की भागदौड़ व परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे पब्लिक का काम भी आसान होगा और इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द जोड़ने का प्लैन भी सक्सेसफुल रहने की उम्मीद है।