क्या आपका फोन चोरी हो गया है. परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगले छह से आठ महीने बाद आपको अपना मोबाइल फोन चोरी होने की चिंता नहीं रहेगी. इसकी वजह यह है कि चोरी हुआ आपका फोन किसी और मोबाइल नंबर पर एक्टिव ही नहीं हो पाएगा. फोन के ईएमईआई नंबर के बेस पर गुमशुदा और चोरी के मोबाइल फोन किसी भी नए नंबर पर नहीं चल पाएंगे.

जल्द उठाएगा कदम

टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस तरह की फैसिलिटी के लिए यूज होने वाली टेक्निक को खंगालना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही सुटेबल टेक्निक हो जाएगा. ट्राई के मेंबर सुधीर गुप्ता ने बताया कि कि इस कंटेक्स्ट में ऑपरेटर्स से बातचीत की गई थी. उनसे मिले इनपुट और थाट्स के बेस पर आगे का काम किया जा रहा है. जल्द ही उन टेक्निक की पहचान करने और उसके बाद उनकी स्टडी का काम किया जाएगा, जिसके बेस पर इसे प्रॉसेस में लाया जाएगा.

useless होगा चोरी का mobile

इस समय यूके सहित कुछ वेस्टर्न कंट्रीज में ऐसी फैसिलिटी अवेलबल है. एक अनुमान के मुताबिक देश भर में एक दिन में पांच से दस हजार मोबाइल फोन चोरी या गुम होते हैं. जबकि इनमें से एक परसेंट भी वापस नहीं मिल पाते हैं.

इस टेक्निक के तहत एक ऐसा सर्वर बनाया जाएगा जहां सभी ऑपरेटर अपने कस्टमर को सिम कार्ड देते वक्त उनसे लिए उनके मोबाइल के ईएमईआई नंबर भी डाल देंगे. जब भी नया कनेक्शन दिया जाएगा तो यह नंबर लिया जाएगा. जब भी कोई व्यक्ति चोरी या गुमशुदा मोबाइल का यूज करेगा तो सर्वर उसे पकड़ लेगा और उस पर नया नंबर चालू नहीं हो पाएगा.

useless होगा चोरी का mobile

इंडिया में है 86.14 करोड़ फोन कनेक्सन्स 

मोबाइल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 1.53 करोड़ नए कस्टमर्स जोड़े हैं, इससे देश में कुल फोन कनेक्शंस का आंकड़ा 86.14 करोड़ पर पहुंच गया है. टेलीकॉम सेक्टर के रेगुलेटर ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल तक देश में कुल मोबाइल कस्टमर्स की संख्या 82.69 करोड़ रही, जो इससे पिछले महीने 81.15 करोड़ थी.

useless होगा चोरी का mobile

एक महीने में मोबाइल कनेक्शंस की संख्या में 1.89 परसेंट का इजाफा हुआ. देश में फोन डेंसिटी (प्रति 100 व्यक्तियों पर) 72.08 परसेंट हो गई है. विजिटर लोकेशन रजिस्टर (पीएलआर) के अनुसार, अप्रैल में देश में कुल एक्टिव मोबाइल कस्टमर्स की संख्या 58.32 करोड़ थी.

अप्रैल महीने में रिलायंस कम्युनिकेशंस के मोबाइल कस्टमर्स की संख्या में 29.3 लाख का इजाफा हुआ और उसके कुल मोबाइल कनेक्शंस का आंकड़ा 13.86 करोड़ पर पहुंच गया. आइडिया सेल्युलर ने महीने के दौरान 24.5 लाख नए कस्टमर्स जोड़े और उसके कुल कस्टमर्स का आंकड़ा 9.19 करोड़ पर पहुंच गया.

useless होगा चोरी का mobile

भारती एयरटेल ने इस दौरान 24.1 लाख नए कस्टमर्स बनाए, जिससे उसके कस्टमर्स की कुल संख्या 16.46 करोड़ पहुंच गई, जबकि वोडाफोन ने अप्रैल में 24 लाख नए कस्टमर बनाए और उसके कस्टमर्स का कुल आंकड़ा 13.69 करोड़ हो गया.

एयरसेल ने इस दौरान 11 लाख और टाटा टेलीसर्विसेज ने 12.4 लाख नए कस्टमर्स बनाए. दूसरी ओर से लैंडलाइन कनेक्शंस की संख्या काफी तेजी से घट रही है.

National News inextlive from India News Desk