-थर्सडे की देररात जली बसबार फ्राईडे की शाम हो सकी

-बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझे लोग, इनवर्टर्स ने दम तोड़ा

KANPUR: थर्सडे की रात से फ्राईडे की शाम तक ग्वालटोली सबस्टेशन से जुड़े कई मोहल्लों की लाइट गायब रही है। लगातार 18 घंटे तक बिजली गुल रहने से इनवर्टर तक दगा दे गए। सेलफोन शोपीस बन गए। लोग पॉवर के साथ ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझते रहे। पानी के लिए हैंडपम्प तलाशते रहे।

बसबार जल गई

थर्सडे की देररात 11 बजे करीब ग्वालटोली सबस्टेशन से निकलने वाले 5/85 फीडर ट्राली की बसबार जल गई है। इससे लालइमली, डीआईजी ऑफिस, एक प्राइवेट हॉस्पिटल, एफएम कालोनी आदि मोहल्लों की लाइट गायब हो गई। कोहरा की वजह से वैसे ही मोहल्ले अंधेरे में डूबे थे, लाइट न होने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई। लाइट न तो सुबह और न ही दोपहर में आई। जिसके चलते इनटर्वर भी जवाब दे गए और घरों में स्टोर पानी भी खत्म हो गया। लोग सबस्टेशन व इम्प्लाइज को फोन करते रहे लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिला। लाइट शाम 5 बजे के बाद ही लोगों को मिल सकी। वहीं दूसरी ओर दालमंडी सबस्टेशन थर्सडे की रात 12 से 3 बजे तक ठप रहा है। बिरहना रोड और मालवीय पार्क फीडर से जुड़े घरों में दोपहर 12 से 2 बजे तक लाइट गुल रही है। जबकि सुरसा मंदिर फीडर से जुड़े मोहल्लों में शाम को लोगों को पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा।