पब,कसीनो,स्‍पा समेत यहां जमीन के नीचे बसा है पूरा गांव,चौंकिए नहीं,यहां देखिए...

ये है वो गांव

ये गांव ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड शहर से करीब 846 किमी दूर बसा हुआ है। इसका नाम है कूबर पेडी गांव। ये अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। यहां पूरा का पूरा गांव मैदान के नीचे बसा हुआ है। दरअसल जमीन के अंदर बने ये घर ऊपर से मिट्टी के ढेर जैसे नजर आते हैं। अंदर से इसकी बनावट और सजावट में ये बिल्कुल किसी महल को टक्कर देते हैं।

 

पब,कसीनो,स्‍पा समेत यहां जमीन के नीचे बसा है पूरा गांव,चौंकिए नहीं,यहां देखिए...

ऐसा हुआ इन गांव वालों के साथ

इस गांव में करीब 3,500 लोग रहते हैं। इनमें से 60 फीसदी लोग जमीनों के नीचे बने घरों में रहते हैं। 1915 में यहां दूधिया पत्थर की खोज करने के लिए माइनिंग का काम शुरू किया गया। इस वजह से लोगों को यहां रहने में काफी मुश्किल होने लगी। उस समय माइनिंग खत्म होने के बाद लोगों ने इस तरह के घरों का सहारा लिया। उन्होंने कहीं और जाने के बजाए यहां की माइंस में ही अपने घर बनाने शुरू कर दिए।

पब,कसीनो,स्‍पा समेत यहां जमीन के नीचे बसा है पूरा गांव,चौंकिए नहीं,यहां देखिए...

पाया जाता है ओपल

बता दें कि यही वो जगह है जहां दुनिया का 95 फीसदी ओपल (कूबर पेडी) पाया जाता है। इसी वजह से गांव को 'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' कहा जाने लगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ओपल क्या है। ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता है।

पब,कसीनो,स्‍पा समेत यहां जमीन के नीचे बसा है पूरा गांव,चौंकिए नहीं,यहां देखिए...

यहां का तापमान रहता है ऐसा

जमीन के नीचे बने ये घर बहुत सुंदर हैं। यहां का तापमान भी लोगों के रहने के हिसाब से ही बनाया गया है। आप भी सुनकर चौंक जाएंगे कि यहां गर्मियों में पंखे की जरूरत नहीं पड़ती और न ही सर्दियों में हीटर की। सभी मौसम में बराबर तापमान रहता है।

पब,कसीनो,स्‍पा समेत यहां जमीन के नीचे बसा है पूरा गांव,चौंकिए नहीं,यहां देखिए...

ग्राउंड लेवल पर बने हैं दरवाजे

यहां सभी घरों के दरवाजे ग्राउंड लेवल पर बने हुए हैं। यहां जमीन के नीचे सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि कई होटल, स्पा, कैसीनो और चर्च भी बने हुए है। सिर्फ यही नहीं, यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। फिल्म 'पिच ब्लैक' की शूटिंग यहीं पर हुई है। उस समय शूटिंग खत्म होने के बाद प्रोक्शन टीम ने स्पेसशिप को यहीं छोड़ दिया था। यही अब यहां पर्यटकों को आकर्षित करने लगा है।

National Newsinextlive fromIndia News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk