अन्सीन पैसेज

इंग्लिश में अनसीन पैसेजेस एक जरूरी पार्ट होता है। आमतौर पर आपको पैसेजेज पहले पढऩे की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आप पैसेज से रिलेटेड क्वेश्चन को पहले पढ़ें, उसके बाद पैसेज को पढ़ें तो आपको पैसेज सॉल्व करने में ज्यादा आसानी होगी। पैसेज के क्वेश्चन को पहले पढऩे से आपके लिए पैसेज बिल्कुल नया नहीं रह जाता है। आपको पता होता है कि जो क्वेश्चन आपने पढ़ा था, उसका आन्सर कहां होगा। उसके बाद फिर उस क्वेश्चन को पैसेज में ढंूढें। पहले पैसेस पढऩे से आपका काफी टाइम वेस्ट होता है। ऐसे में यह तरीका आपके लिए ज्यादा कारगर है।

राइटिंग सेक्शन

राइटिंग सेक्शन में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। लिखते टाइम आपकी राइटिंग बहुत साफ-सुथरी होनी चाहिए ताकि कॉपी चेक करने में कोई प्रॉŽलम न हो। अगर अपनी राइटिंग में अच्छी वोकैबलरी का यूज करते हैं, तो यह आपको अच्छे नंबर दिलाने में एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर सकता है। फेमस पर्सनालिटी के कोट्स और फ्रेजेज का यूज आपके माक्र्स को बढ़ाने में बहुत हेल्पफुल होंगे।

लिट्रेचर

लिट्रेचर में सभी चैप्टर्स आपको अच्छी तरह से क्लियर होने चाहिए। इसमें दिए गए इंपॉर्टेंट पैराग्राफ और फ्रेजेज मार्क कर लें। जिस चैप्टर में आपको कोई डिफिकल्टी आ रही हो, उसे तुरंत टीचर से कंसल्ट करें। पिछले साल के प्रैक्टिस सेट्स को जरूर सॉल्व करें। लिट्रेचर में सबसे जरूरी यह है कि आपका आन्सर बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए।

ग्रामर

ग्रामर सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए ऑप्स्टेकल से कम नहीं होती क्योंकि स्टूडेंट्स लिट्रेचर पर ज्यादा फोकस करते हैं, जिससे उनका ग्रामर पोर्शन वीक हो जाता है इसीलिए स्टूडेंट्स को ग्रामर पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। ग्रामर सिर्फ प्रैक्टिस मांगती है। आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतना ज्यादा आपको ग्रैमेटिकल एरर पता चलेंगी।

गिव योर बेस्ट

इंग्लिश एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे स्टूडेंट्स बाकी सब्जेक्ट्स की अपेक्षा कम इंपॉर्टेंस देते हैं, लेकिन आज के युग में जहां देश तेजी से ग्र्रो कर रहा है, इंग्लिश की इंपॉर्टेंस भी तेजी से बढ़ती जा रही है। हमारे एक्सपट्र्स ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिनकी हेल्प से आप इस लैंग्वज में अच्छे नंबर ला सकते हैं।

- सभी आन्सर को लिखकर तैयार करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको ग्रामर की एरर पता चलेगी, साथ ही स्पेलिंग मिस्टेक्स भी समझ आएंगी।

- चैप्टर्स को लाउड पढ़ें, ऐसा करने से आपको चैप्टर के आन्सर के साथ-साथ उसके इंपार्टेंट प्वॉइंट्स भी याद होंगे।

- टॉपिक्स के ऊपर अपनी ओर से भी लिखने की कोशिश करें, यह आपको लैंग्वेज को समझने में बहुत हेल्पफुल होगा।

- अगर आप चाहते हैं कि किसी ऑथर और उसके कैरेक्टर को आप न भूलें, तो आप फ्लैश कार्ड की हेल्प ले सकते हैं।

- यह बहुत जरूरी है कि आप पोएम को अच्छे से रीड करें और फिर उस पर बेस्ड क्वेश्चन्स को सॉल्व करें।

- प्रीवियस पेपर्स की प्रैक्टिस आपके एग्जाम में ट्रंप कार्ड जैसा रोल प्ले करेगी।

- प्रीवियस पेपर्स सॉल्व करने में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है। अगर आप टाइम के पहले पेपर सॉल्व कर लेते हैं, तो आपको बाद में पेपर को रिवाइज करने का मौका मिल जाएगा जिससे अगर कोई गलती होगी तो आप उसे रिमूव कर सकते हैं।

- जब आप पेपर सॉल्व कर रहे हों, तो खुद को टाइम दीजिए और चेक करिए कि आप एग्जाम के दौरान कितने टाइम में पेपर कर लेंगे।

- जो चैप्टर आपको ईजी लगता है, उसे पहले सॉल्व करें। यह आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा।

- एनसीईआरटी की बुक्स कंसल्ट करना एक बेहतर विकल्प होगा।

- एग्जाम ड्यूरेशन में कोई न्यू चैप्टर न पढ़ें। ऐसा करने से आप कन्फ्यूज हो सकते हैं।

संक्षेप्प में इंगलिश टिप्स

सिलेबस की हो पूरी जानकारी

हमारा एजुकेशन सिस्टम कुछ ऐसा है कि बहुत कम स्टूडेंट्स को अपने सिलेबस के बारे में पूरी नॉलेज होती है। पूरे सेशन में स्टूडेंट्स अपने टीचर की बात को फॉलो करते हैं। यानी स्टूडेंट्स को और ज्यादा अवेयर होने की जरूरत है। स्टूडेंट्स की टीचर पर ही डिपेंड रहने की जो आदत है, उसे बदलना बहुत जरूरी है। सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि आप सेल्फ स्टडी करें और फिर जहां आपको कोई प्रॉब्लम हो उसे टीचर से तुरंत डिस्कस करें।

बेस्ट जगह चुने स्टडी करने के लिए

वैसे तो स्टडी कहीं भी हो सकती है, लेकिन हमारे घर का एटमॉस्फेयर भी एक बेहतर रोल प्ले करता है। आपकी स्टडी कहां अच्छी होगी यह तो आपको ही डिसाइड करना होगा। फिर भी कुछ बातों का ख्याल रख कर आप बेहतर स्टडी कर सकते हैं। आपको अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भूल जाना होगा। वो आपसे काफी डिस्टेंस पर होने चाहिए, जैसे- मोबाइल, टीवी, एफएम आदि।

सैंपल पेपर्स करें साल्व

आप सैंपल पेपर्स की हेल्प ले सकते हैं, जिसे आप बुक स्टोर से कलेक्ट कर सकते हैं। इन सैंपल पेपर्स की हेल्प से आपको एक रफ आइडिया हो जाता है कि सब्जेक्ट का पेपर पैटर्न क्या है।

टॉपिक्स को अच्छे से समझे

आमतौर पर स्टूडेंट्स में चैप्टर्स रटने की आदत होती है। ऐसा करने से आपके माक्र्स भले ही बढ़ सकते हैं, लेकिन आपकी नॉलेज इन्कम्प्लीट रहेगी। रटकर याद करने से आप उसे भूल भी सकते हैं, लेकिन अगर आपने समझ कर पढ़ा है, तो भूलने का कोई मतलब ही नहीं है। इसके अलावा आप अपने शŽदों में भी टॉपिक को डिस्क्राइब कर सकते हैं।

Practice & judge your preparation for the exam

1) There is one word missing in the following sentences. Write the correct answer in the blank.

a- There is a disturbing nexus..(among, with, by, between, upon) politics and sports in india.

b- Nitu’s marriage.. (to, with, between, of, non of these) Deepak was tumultuous.

c- Baggage can be covered..(against, with, along, for) loss or accident during travel.

d- Gita kept talking loudly obvious..(with, about, for, of, by) the fact that it was the college library and not the student’s common room.

e- After the advice of his father, he was reconciled (to, with, by, in, into)

2) Rearrange the jumbled words to make complete sentence:

a) the/ first doctor/ a diagnosis/ makes/ an illness/ of

b) he or she/ what/ then/ kind/ decides/ of treatment/ needed/ is

c) can/ treated with/ many/ be/ a course of drug/ illness

3) Read the following conversation between two friends, Arvind and Sachin and comlete the following paragraph that follows.

Arvind: Our school is celebrating its sports day tomorrow.

Sachin: Will you have a march past?

Arvind: Yes we will also have the lighting of the torch.

Sachin: That is quite incredible.

Arvind told Sachin

(a).....Sachin wanted to

(b).....Arvind replied, in the

(c).....Sachin was delighted and commented that it was quite incredible.

4) Expand the following headlines:

a) Market mayhem continues, rupee breaches 67 against dollar

As the market mayhem continued the rupee....67 against the dollar in an all time low.

(b) Govt. to double pension of retired bureaucrats who turn 100

A news report stated that pension of retired bureucrates who turned.....

c) Two buildings collapse in Vadodra; 5 dead, many trapped

As many as five people were dead and may trapped.....in Vadodra

5) Fill in the blanks with one word:

After a series of tests in a sustained three-year effort, Thiyangrajan (i)....

a) finally                 b) equally

c) swiftly                 d) ultimately

perfected the device and applied for a patent. CSM Sundaram, Thiyangrajan’s guide, said the device was the (ii)......

a) consequence         b) result

c) effort                 d) work of back

breaking (iii).....,persistence and dogged tenacity.

a) Result                 b) task

c) work                 d) proposal

National News inextlive from India News Desk