ये हैं विश्‍व के पांच देश जिनके पास है सबसे ज्‍यादा सोना

अमेरिका: इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर है अमेरिका। अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोने का भंडार है। ये उसके विदेशी पूंजी भंडार में 72 प्रतिशत का योगदान करता है।

ये हैं विश्‍व के पांच देश जिनके पास है सबसे ज्‍यादा सोना

जर्मनी: दूसरे स्थान पर है जर्मनी जिसके पास 3,384.2 टन सोना है। जिसका विदेशी पूंजी भंडार में 67 प्रतिशत का योगदान है।

ये हैं विश्‍व के पांच देश जिनके पास है सबसे ज्‍यादा सोना

इटली: तीसरे नंबर पर आता है इटली जिसके पास 2,451.8 टन सोना मौजूद है और ये उसके विदेशी पूंजी भंडार में 66 प्रतिशत का योगदान करता है।

ये हैं विश्‍व के पांच देश जिनके पास है सबसे ज्‍यादा सोना

फ्रांस: अगला स्थान मिलता है फ्रांस को। 65.5 प्रतिशत विदेशी पूंजी भंडार में योगदान के साथ फ्रांस के पास 2,435.4 टन सोना मौजूद है।

ये हैं विश्‍व के पांच देश जिनके पास है सबसे ज्‍यादा सोना

रूस: इस फेहरिस्त में हाल ही में चीन को पछाड़ कर पांचवें स्थान पर आया है रूस। रूस के पास 1,149.80 टन सोना है। ये सोना उसके विदेशी पूंजी भंडार में 9.9 प्रतिशत का योगदान करता है।

 

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk