जैकलीन फर्नांडिस

फिल्म 'अलादीन' से अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरु करने वाली जैकलीन श्रीलंका की रहने वाली हैं। वैसे तो जैकलीन कई भाषाएं जानती हैं हिन्दी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश और अरेबिक। इन सभी भाषाओं में अभी भी उनकी हिन्दी काफी वीक है। बता दें की 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं। जैकलीन इंडिया में अपना मॉडलिंग करियर शुरु करने के लिए आईं और यहां अपने पांव जमा भी लिए।   

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

सनी लियोनी

सनी लियोनी ने 16 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया था। बाद में उन्हें इंडियन रियेलिटी शो बिग बॉस में आने का मौका मिल गया। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में एंट्री मारी। हालांकि अभी भी सनी हिन्दी बोलने के मामले में कच्ची हैं पर उनके फैन्स को फिल्मों में उनकी टूटी फूटी हिन्दी भी पसंद है।

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

लीसा हेडन

सोनम कपूर की फिल्म 'आयशा' से 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली लीसा हेडन भी इन एक्ट्रेस की तरह हिन्दी बोलने में कमजोर हैं। लीसा जन्मी तो इंडिया में ही हैं पर उन्होंने अपनी जिंदगी का काफी वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिताया है। लीसा के हॉट और बोल्ड अवतार के पीछे उनकी टूटी फूटी हिन्दी वाली कमजोरी छिप जाती है। यही वजह है की फिल्म आयशा के बाद लीसा हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में आईं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मेघना नायडू का घर लुटा

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

कैटरीना कैफ

साल 2003 में फिल्म 'बूम' से इंडस्ट्री में आईं कैटरीना भी हिन्दी बोलने में अच्छी नहीं हैं। कैटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था और 14 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था। अच्छी हिन्दी न बोल पाने के बावजूद कैटरीना ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ काम किया व लगातार हिट फिल्में दी हैं।

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

एवलिन शर्मा

एवलिन एक जर्मन मॉडल हैं और इनकी टूटी फूटी हिन्दी से तो दर्शक फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में वाकिफ हो ही गए थे। साल 2006 में फिल्म 'लेफ्ट टर्न' बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी उसके बाद यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है और हिंदी मीडियम में भी अभिनय किया।

‘परी’ में अनुष्का शर्मा तो इन हॉरर फिल्मों में यह बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कभी डरीं तो कभी डराया

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

नरगिस फखरी

नरगिस फखरी एक अमेरिकन मॉडल हैं जिन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' से साल 2011 में मिला। नरगिस ने भी खराब हिन्दी के बावजूद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। उनकी टूटी हिन्दी बोलने का स्टाइल दर्शकों को खूब भाता है। मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, हाउसफुल3, अजहर और बैंजो में इन्होंने शानदार अभिनय किया।

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

एमी जैक्सन

ब्रिटिश मॉडल एमी ने साउथ फिल्मों से डेब्यू करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। खराब हिन्दी बोलने के बावजूद फैन्स को लुभाना तो कोई इनसे सीखे। साल 2012 में आई फिल्म 'एक दीवाना था' ने उनको अपनी खूबसूरती के कारण लाइम लाइट में आने का मौका दिया। इसके बाद 'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आईं और अब रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' के सीक्वल '2.0' में दिखेगीं।

सलमान ने अरिजीत पर फिर निकाला गुस्सा, हटवा दिया अपनी फिल्म से गाना

इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फि‍र भी इन 7 ब्‍यूटीज का हिंदी फि‍ल्‍मों में जलवा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk