पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : अगर शार्क आप पर अटैक करे तो उसकी नाक पर घूंसा मार दो।
फैक्ट : सबसे पहली बात कि जब शार्क आपके पीछे पड़ी होगी, तो आपको इतना भी मौका नहीं मिलेगा कि आप उस पर हमला करें। इसलिए बेहतर यही है कि खुद की जान बचाएं। अगर गलती से आपका घूंसा उसकी नाक की जगह मुंह के आसपास चला गया तो फिर शार्क का शिकार बन सकते हैं।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : अगर आप किसी ऐसी वीरान जगह पर फंस गए हैं तो सबसे पहले खाने का प्रबंध करें।
फैक्ट : लेकिन मेरे दोस्त आपको यह पता होना चाहिए कि इंसान बिना खाए 6 हफ्ते तक जीवित रह सकता है।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : सर्दी के मौसम में घर की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहें तो सर्दी कम लगेगी।
फैक्ट : साइंस के मुताबिक नीचे के वायुमंडल और ऊपर के वायुमंडल में काफी फर्क होता है। ऊपर की तरफ थोड़ा गर्म वातावरण होता है लेकिन आपको बता दें कि यह गर्म हवाएं कई किमी ऊपर चलती है जहां आप जा नहीं सकते। ऐसे में सर्दी का इससे कोई लेना देना नहीं है।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए एल्कोहल पी सकते हैं।
फैक्ट : ऐसा कुछ नहीं है। बल्िक एल्कोहल पीने के बाद आपको और सर्दी लग सकती है। इसलिए बेहतर है कि चॉय या काफी पी लें।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : अत्यधिक सर्दी से त्वचा सुन्न पड़ जाए तो उसको रगड़ दें।
फैक्ट : ऐसा गलती से भी न करें। स्किन रगड़ने से वह फट सकती है और शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : भालू हमला करता है तो सांस बंदकर करके लेट जाइए।
फैक्ट : ऐसा कुछ भी नहीं है। हर भालू अपने हिसाब से सोचता है, जरूरी नहीं है कि वो हमेशा आपको मरा हुआ ही समझे। इसलिए लेटने की बजाए खुद को बचाने की कोशिश करें।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : सांप ने डस लिया है तो उसके द्वारा काटी हुई जगह पर मुंह से खून चूस लें।
फैक्ट : ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। जिस व्यक्ित को सांपने ने काटा है उसके शरीर में तो जहर फैला ही है। अगर आप मुंह से खून चूसेंगे तो वह जहर आपके शरीर में भी जा सकता है।

पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध,जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : पानी को उबालने से वह 100 परसेंट शुद्ध हो जाता है।
फैक्ट : यह इस बात पर डिपेंड करता है कि पानी किस स्त्रोत से आया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk