सैकड़ों सालों से चली आ रही है प्रथ

जनाब हम बात कर रहें हैं ब्राजील और वेनेजुएला के आदिवासी समुदाय मे रहने वाले लोगों की। यहां के लोग बड़ी अजीब किस्म के रिवाजों से घिरे हुए हैं। इंसान आज जहां 5G टेक्नोलाजी मे कदम रखने जा रहा है वहीं इन्हे परंपराओं की बेडि़यों ने जकड़ रखा है। इस समुदाय के लोग अपने परिजनों की मौत के बाद उनकी अस्थियों का सूप बनाकर पीते हैं। 21वी सदी मे भी यह कबीला दुनिया के रहन-सहन से बिल्कुल कटा हुआ है। ये अपने यहां सैकड़ों सालों से चले आ रहे पुराने रीति-रिवाजों को बदलने के लिए तैयार नही हैं।

अपने ही रिश्‍तेदारों की हड्डियों का सूप बना कर पीते हैं यहां के लोग

राख और अस्थियों का बनता है सूप

इस समुदाय के लोगों को यमोमामी कहा जाता है। ये अमेजन के जंगलो मे पाए जाते है। इस समुदाय में जब भी किसी की मौत होती है तो अंतिम संस्कार के बाद उसकी अस्थियां एकत्र कर के रखी जाती हैं। इन एकत्र की हुई अस्थियों और शव की राख को सब रिश्तेदार मिल कर खाते हैं। इनको खाने के लिए यह लोग सूप और केले का भी इस्तेमाल भी करते हैं। यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से इसके पीछे उनका रिश्तेदारों के लिए प्यार छुपा हुआ है। यहां अपनो की मौत के बाद जश्न मनाया जाता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk