- ठंड बढ़ते ही गोरखपुर में बढ़ गई चोरी की वारदातें - बीते पंद्रह दिनों से रोजाना हो रही चोरी की दो से तीन वारदात - रात्रि गश्त के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस फेल GORAKHPUR: ठंड बढ़ने के साथ ही गोरखपुर चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते पंद्रह दिनों में शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो, जिस दिन चोरों ने किसी घर या दुकान को अपना निशाना न बनाया हो। एक पखवारे के दौरान अब तक चोरों ने दर्जन भर से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देकर करोड़ों रुपए से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि इनमें से इक्का-दुक्का मामलों का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया, लेकिन चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाने में गोरखपुर पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है। गश्त से भी नहीं थम रही वारदात सक्रियता और रात में गश्त का दावा पुलिस काफी दिनों से कर रही है, लेकिन हर रात चोरों के निशाने बन रहे घर, दुकान व बैंक खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उनकी इस गश्त का चोरों पर कोई असर नहीं हो रहा है। हालत यह है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, लोग अपने घरों में जल्दी दुबक जा रहे हैं, लेकिन गांव से लेकर शहर तक चोरों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। बेखौफ चोर आए दिन दो से तीन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बंद मकान से उड़ाया माल बुधवार को ताजा मामला खोराबार एरिया के बुद्ध विहार पार्ट-सी का है। जहां ठंड का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक बार फिर बंद मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर चोरों ने 60 हजार रुपए कैश के साथ करीब साढ़े चार लाख रुपए का जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बुध विहार पार्ट-सी के रहने वाले श्रीराम विश्वकर्मा तारामंडल रोड स्थित अपने भाई के साथ एक प्राइवेट नर्सिग होम चलाते हैं। तीन दिनों से वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बलिया गए थे। बुद्ववार की सुबह जब शादी समारोह से परिवार सहित वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। श्रीराम ने जब अंदर जाकर देखा तो चोर आलमारी में रखा 60 हजार रुपया नगद सहित करीब साढ़े चार लाख रुपए के जेवरात व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों उड़ाए बांसगांव एरिया के धस्का गांव में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र और दो अन्य कमरों का ताला तोड़कर चोर दो नकदी समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। कौड़ीराम एसबीआई बैंक से संबंध ग्राहक सेवा केंद्र का दफ्तर धस्का गांव में खुला हुआ है। केंद्र संचालक प्रवीण कुमार गुप्ता शाम ऑफिस बंद होने के बाद कौड़ीराम एक शादी समारोह में चले गए थे। रात करीब 11 बजे वह आवास पर पहुंचे तो मकान के दो कमरों के साथ ग्राहक सेवा केंद्र का ताला टूटा हुआ था। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोर दो लाख नकदी, दो लैपटाप, एक माइक्रा एटीएम मशीन, एक डिजीटल कैमरा, सीसीटीवी कैमरा समेत जेवरात आदि सामान उठा ले गए थे। उन्होंने 100 नंबर पर चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। दुकान का ताला तोड़ टायर ले गए चोर बड़हलगंज से सटे ग्रामसभा सिधुआपार में भी चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। मंगलवार की रात यहां चोरों ने साई टायर हाउस की दुकान का ताला तोड़कर 21 ट्रक के टायर चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटनाओ में दस लाख से ऊपर की नगदी सहित सोने-चांदी के सामान व लाइसेंसी पिस्टल भी शामिल है । हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाएं -