याद रखें ये कुछ खास टिप्स जब भी अपने फ्यूचर इनलॉज से मिलने जायें. क्योंकि आपकी हर बात और अंदाज का असर पड़ेगा आपके फियांसी और आपकी आने वाली जिंदगी पर.

सजन रे झूठ मत बोलो  
जी हां याद रखें कि ये वो लोग हैं जिनके साथ आपको लाइफ लॉंग रहना है इसलिए उन्हें इम्प्रेस करने के लिए झूठ का सहारा लेना गलत होगा. वैसे भी कामयाबी की पहली शर्त है ईमानदारी. अपने वुड बी इनलॉज से अपनी फेमिली, उम्र, नौकरी, सैलरी और लाइफ स्टाइल वगैरह के बारे में बिल्कुल झूठ न बोलें. वरना जब सच सामने आएगा तो आपके लिए बात और रिश्ते दोनों संभालना मुश्किल हो जाएगा और फियांसी का प्यार भी कम होने का खतरा बना रहेगा.

मेकअप के नकाब में ना छुपाएं अपनी असलियत
अगर आप पहली बार अपने होने वाले सास ससुर से मुलाकात करने जा रही हैं तो मेकअप कम से कम करें. हैवी मेकअप आप के लिए निगेटिव प्वाइंट बन सकता है. आपकी सादगी और मासूमियत मेकअप की परतों में छुप जाती है और आप पर शो ऑफ करने का ठप्पा  भी लग सकता है. वैसे भी ज्यादा मकअप किसी भी मुश्किल वक्त में आपकी शर्मिंदगी वजह भी बन सकता है. 

With In laws

जैसे हो वैसे रहना
अच्छे  होना अच्छी बात है पर शुगर कोटिंग गलत है. नकली ना बनें. अच्छे बनने की कोशिश में अपने आप को फेक ना बनायें. याद रखें आप उम्र भर का रिश्ता बनाने जा रही है और नाटक चंद दिन ही चल सकता है. ऐसे में जब आपकी असलियत सामने आयेंगी तो रिश्तों में विश्वास कम होगा या फिर आप का व्यक्तिव खत्म हो जाएगा क्योंकि आप वो दिखाने की कोशिश में जो आप नहीं हैं अपनी असली पहचान भी खो देंगी और इधर रह जायेंगी ना उधर की. जैसे अगर आप किचन के काम में तो हेल्प करा सकती हैं, उनकी मॉम को कॉम्पलिमेंट भी दे सकती हैं. लेकिन अगर सारा काम खुद करने की जिद करेंगी, तो खुद भी फसेंगी और उनकी नजर में बनावटी प्रूव होंगी. जिससे आपका फर्स्ट इम्प्रेशन बिगड़ जाएगा.

कपड़ों की तरह परफ्यूम भी रखें माइल्ड
जब अपने होने वाले इनलॉज से मिलने जायें कपड़ों से लेकर परफ्यूम तक सब कुछ माइल्ड रखें. आपके ओवर मॉर्डन या भड़कीले कपड़े और ज्यादा परफ्यूम आपके इंप्रेशन को खराब कर सकता है. कई लोग फ्रैगरेंस को लेकर बहुत सेंसेटिव भी होते हैं ऐसे में आपका परफ्यूम नजदीकियां बढ़ाने का नहीं उन्हें कम करने का कारण बन जाएगा. ऐसा ही आपके कपड़ों के साथ होगा. इनलॉज से मिलना अपने आप में एक ट्रेडीशनल रीच्युअल है और ऐसे में अल्ट्रा मार्डन आउट फिट राइट च्वाइस नहीं हो सकता. तो कुछ ऐसा पहनें जो आपकी संस्कृति और फैशन के अनुसार ठीक हो लेकिन यह नहीं कि आप बोरिंग कपड़ें या हैवी साड़ी पहनकर जाएं.  ऐसे कपड़ें भी अवॉइड करें जो आप अपने फ्रैंड्स के साथ किसी हॉट पार्टी में पहनती हैं.  उसी तरह ट्रेडीशनल पर हैवी आउटफिट भी आपको मूर्ख दिखायेगा. इसलिए हल्का परफ्यूम और ड्रेस सलेक्ट करें.

खुद पर रखें काबू
सब कुछ हमारे मन मुताबिक हो ये जरूरी नहीं है. कई बार सामने वाले बिहेवियर अजीब हो सकता है और आप से कुछ ऑकवर्ड से सवाल पूछ सकते हैं. या कभी उनके कमेंट भी आपको नापसंद लग सकते हैं. ऐसे में अपना कंट्रोल खोने के बजाय शांत रहें और ईमानदारी से जवाब दें. इसका मतलब ये नहीं है कि गलत बात बर्दाश्तब करें लेकिन अपनी बात स्पष्ट पर रूड हुए बिना कहें. ये साफ जता दें कि आप को ये पसंद नहीं आ रहा पर इसके लिए रोए या चीखें नहीं, ना ही गुस्से में मैदान छोड़ कर आयें.  ताकि आपके होने वाले साथी की नजर में अपकी रेस्पेक्ट बढ़े.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk