दीपिका के जीवन से जुड़ी खास बात

1. बता दें कि दीपिका का जन्म आज ही के दिन यानी 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था। लेकिन जब वे 11 महीने की थीं, तो उनका पूरा परिवार वहां से लौटकर बंगलुरु में रहने लगा।

जन्मदिन स्पेशल: हिमेश रेशमिया के गाने से हुई थी दीपिका के करियर की शुरुआत

2. बता दें कि प्रचलित सिंगर हिमेश रेशमिया ने दीपिका को बॉलीवुड में काम करने का पहला मौका दिया था। पहली बार दीपिका हिमेश का गाना 'नाम है तेरा' में नजर आईं थीं, जिसे देखकर डायरेक्टर फराह खान बहुत प्रभावित हुईं और शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया।

जन्मदिन स्पेशल: हिमेश रेशमिया के गाने से हुई थी दीपिका के करियर की शुरुआत

3. गौरतलब है कि दीपिका के पिता एक अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन बता दें कि दीपिका भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं। इसके अलावा बहुत कम ही लोग लोग जानते होंगे कि दीपिका राज्य स्तर पर बेसबॉल भी खेल चुकी हैं।

जन्मदिन स्पेशल: हिमेश रेशमिया के गाने से हुई थी दीपिका के करियर की शुरुआत

4. 'ओम शांति ओम' फिल्म से पहले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दीपिका को रणबीर कपूर की पहली फिल्म 'सावरिया' में लेने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना विचार बदला और सोनम कपूर को उस फिल्म में ले लिया। खैर, दोनों फ़िल्में उस समय एकसाथ रिलीज हुईं और सावारिया बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

जन्मदिन स्पेशल: हिमेश रेशमिया के गाने से हुई थी दीपिका के करियर की शुरुआत

5. दिलचस्प बात ये है कि दीपिका ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अभी तक सलमान की दो फिल्मों में काम से इंकार किया है, उनमें सुलतान और किक शामिल हैं।   

जन्मदिन स्पेशल: हिमेश रेशमिया के गाने से हुई थी दीपिका के करियर की शुरुआत

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk