JAMSHEDPUR: दुर्गा पूजा को देखते हुए जुस्को ने शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है। इसके तहत फ्ख् सड़कों को चिह्नित कर तेजी के साथ मरम्मत का काम किया जा रहा है। जुस्को की ओर से बताया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। फ्0 सितंबर तक चिह्नित फ्ख् सड़कों को मरम्मत कर चकाचक कर दिया जाएगा।

बारिश में काम प्रभावित

हालांकि सितंबर माह में हुई रिकॉर्ड बारिश के कारण रिपेय¨रग वर्क में परेशानी आयी है। शहर में सामान्य वर्षा का अनुपात करीब क्ख्00 एमएम है जबकि इस माह में अभी तक ख्ब्00 एमएम वर्षापात दर्ज किया गया है। इसमें भी दो-चार बार अत्याधिक बारिश होने के कारण सड़क मरम्मत का काम प्रभावित हुआ। मरम्मत के दौरान ही बारिश हो जाने से कुछ सड़कों की दोबारा रिपेय¨रग करनी पड़ रही है। मौसम ने साथ दिया होता तो ख्ब्-ख्भ् सितंबर तक रिपेय¨रग वर्क पूरा हो गया होता।

इन सड़कों की हो रही मरम्मत

आउटर सर्किल सड़क, सीमेंट प्लांट रोड, ट्यूब आईलैंड, खुदीराम बोस चौक, दुलाल भुइंया के ऑफिस के सामने की सड़क, गोलमुरी सड़क (पेट्रोल पंप से सर्कस मैदान ), पेट्रोल पंप के पीछे केबल किसान सड़क, एनएच-फ्फ् से खुदीराम चौक डिमना रोड, केबल क्रिसेंट रोड, बालूचेला रोड, न्यू कोर्ट रोड, बाराद्वारी से टेलीफोन एक्सचेंज जाने वाली सड़क, जीवा होटल के सामने की सड़क, काशीडीह एक नंबर सड़क, जेल चौक से एमजीएम अस्पताल, चंडी बाबा मंदिर के सामने की सड़क, तंदूर रेस्टोरेंट से पेट्रोल पंप जाने वाली सड़क, कागलनगर पार्क रोड नंबर क्, साकची बुलेवर्ड रोड, ईसीसी फ्लैट कैंपस की सड़क, कदमा स्लोप रोड, कालीमाटी रोड, टुइलाडुंगरी मेन रोड, टीआरएफ रोड, एफ रोड व आइसी रोड।