फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट
फोर्ब्स ने हाल ही में यूट्यूब के जरिये सबसे ज्यादा पैसा कमाने वालों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें एक 6 साल के बच्चे का एक Ryans Toys Review नाम का यूट्यूब चैनल है और वह टॉप यूट्यूबर में 8वें नंबर पर है। बता दें कि इस चैनल को चलाने वाले बच्चे का नाम रायन है और यह साल में रिव्यू के जरिये करीब 70 करोड़ रुपये कमाता है।
यह 6 साल का बच्‍चा यूट्यूब के जरिये कमाता है हर साल 70 करोड़

फैमिली चलाती है चैनल
इस यूट्यूब चैनल को 16 मार्च 2015 को बनाया गया था और इसे रायन की फैमिली चलाती है। लेकिन वीडियो को 6 साल का बच्चा यानी रायन ही होस्ट करता है। बता दें कि वीडियो में बच्चा विभिन्न प्रकार के खिलौनों का रिव्यू करता है और अब तक यानी दो सालों में इसके चैनल पर 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं।  
यह 6 साल का बच्‍चा यूट्यूब के जरिये कमाता है हर साल 70 करोड़

विज्ञान से जुड़े एक्सपेरिमेंट
बता दें कि रायन अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों के रिव्यू के साथ विज्ञान से जुड़े कुछ एक्सपेरिमेंट भी करता है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल का कहना है कि जितने भी खिलौने का रिव्यू किया जाता है उसे लोकल चैरिटी में डोनेट कर दिया जाता है। फोर्ब्स के मुताबिक रायन के यूट्यूब चैनल से करीब 11 मिलियन डॉलर की कमाई होती है। लेकिन यूट्यूब ने अभी तक इस चैनल को वेरिफाई नहीं किया है।

https://www.youtube.com/embed/Tldlt2RhrDw

 




फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट
फोर्ब्स ने हाल ही में यूट्यूब के जरिये सबसे ज्यादा पैसा कमाने वालों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें एक 6 साल के बच्चे का एक Ryans Toys Review नाम का यूट्यूब चैनल है और वह टॉप यूट्यूबर में 8वें नंबर पर है। बता दें कि इस चैनल को चलाने वाले बच्चे का नाम रायन है और यह साल में रिव्यू के जरिये करीब 70 करोड़ रुपये कमाता है।
https://img.inextlive.com/inext/rayan-youtube-w1_131217.jpg

फॅमिली चलती है चैनल
इस यूट्यूब चैनल को 16 मार्च 2015 को बनाया गया था और इसे रायन की फैमिली चलाती है। लेकिन वीडियो को 6 साल का बच्चा यानी रायन ही होस्ट करता है। बता दें कि वीडियो में बच्चा विभिन्न प्रकार के खिलौनों का रिव्यू करता है और अब तक यानी दो सालों में इसके चैनल पर 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं।  
https://img.inextlive.com/inext/rayan-youtube-w2_131217.jpg

विज्ञान से जुड़े एक्सपेरिमेंट
बता दें कि रायन अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों के रिव्यू के साथ विज्ञान से जुड़े कुछ एक्सपेरिमेंट भी करता है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल का कहना है कि जितने भी खिलौने का रिव्यू किया जाता है उसे लोकल चैरिटी में डोनेट कर दिया जाता है। फोर्ब्स के मुताबिक रायन के यूट्यूब चैनल से करीब 11 मिलियन डॉलर की कमाई होती है। लेकिन यूट्यूब ने अभी तक इस चैनल को वेरिफाई नहीं किया है।

https://www.youtube.com/embed/Tldlt2RhrDw

 







International News inextlive from World News Desk