भूखा ना सोये कोई तो छोड़ी नौकरी
हैदराबाद के रहने वाले गौतम कुमार एक कॉर्पोरेट कर्मचारी थी। इन दिनो वो हैदराबाद में लोगों की जिंदगी बदलने की कोशिश में लगे हुए है। गौतम दिन में लोगों की सेवा करते हैं और रात को अपने लिए काम करते हैं। गौतम की एक टीम है जो खाना इकठ्ठा करती है। ये खाना भूखे और बेघर लोगों को बांटा जाता है। सभी को खाना मिले ये देखना गौतम की जिम्मेदारी है। शहर में होने वाले फंक्शन में जो खाना बचता है उसे गौतम इकठ्ठा करवाते हैं। गौतम भारत सहित विदेशों में भी कई कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। गौतम ने जब लोगों की परेशानी देखी तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वो एक एनजियो से जुड़ गये।
इन्‍होंने कॉरपोरेट जॉब को कह दिया अलविदा ताकि न रहे शहर में कोई भूखा और बेघर
पिछले पांच सालों से कर रहे हैं सेवा
पिछले पांच सालों से वो इस एनजियो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गौतम ने अपनी मदद के लिए फैमिली मेंबर्स और अपने दोस्तों को भी दस काम से जोड़ा। शहर में सड़कों के किनारे बैठे बेघर लोग अब भूखे पेट नहीं सोते हैं। उनके पास समय से खाना पहुंच जाता है। इस समय गौतम जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उसका नाम एक जिंदगी बचाओ है। गौतम केंसर के मरीजों के लिए भी काम करते हैं। उनकी दवा का इंतजाम करते है। हैदराबाद के एमएनजे केंसर अस्पताल में वो केंसर के मरीजों के लिए बर्थडे पार्टी का भी आयोजन करते हैं।
इन्‍होंने कॉरपोरेट जॉब को कह दिया अलविदा ताकि न रहे शहर में कोई भूखा और बेघर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk