60 के दशक है किलर
60 के दशक में मुंबई में एक साइको किलर हुआ करता था जिसे 'साइको रमन' के नाम से लोग जानते थे। वो अलग अंदाज में लोगों का मर्डर किया करता था। साल 1991 में डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इस सायको किलर के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री भी बनाई थी और अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उसी की कहानी के मद्देनजर फिल्म 'रमन राघव 2.0' लेकर आए हैं।

साइको किलर की कहानी
फिल्म की कहानी मुंबई में आधारित है जहां साइको किलर रमन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ) आए दिन कत्ल करता रहता है। कभी किसी मास्टर का, कभी अपने घर वालों का तो कभी सूद पर पैसे देने वाले का। इस घटना की तफ्शीश करने के लिए इंस्पेक्टर राघव (विकी कौशल) को तैनात किया जाता है। राघव और रमन में ज्यादा फर्क नहीं है। राघव ड्रग्स का आदी है और वो वर्दी के आड़ में खतरनाक काम करता है।

 



राघव का वीडियो कट किया गया
वैसे तो यह फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की है लेकिन फिल्म से पांच मिनट का एक इंटेंस सीन काटा गया है। इस सीन में राघव यानी विकी कंफेंस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें विकी ने बढ़िया एक्टिंग करके सीन में जान फूंक दी है। इस सीन को देखने के बाद आप एक बार जरूर सोचेंगे आखिर इसे काटा क्यों गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk