हुआ कुछ ऐसा
हैदराबाद के निवासी श्रीधर वमूला की ओर से एक मिनट का वीडियो फेसबुक पोस्ट पर साझा किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहने एक व्यक्ति को रोक लेता है। थोड़ी देर दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है। स्कूटी चलाने वाले के कुछ समझाने के बाद वह नीचे से छिपा का पुलिसकर्मी को रुपये देता है।

ऐसा है वीडियो
ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन रुपयों को चुपचार चोरी से ले भी लेता है और तुरंत अपनी जेब में रख लेता है। रुपयों में जेब में रखने के बाद वह उस स्कूटीवाले की ओर वहां से निकलजाने का इशारा कर देता है और स्कूटीवाला साफ बचकर निकल जाता है। वीडियो के फ्रेम में इस ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ अन्य और भी पुलिसकर्मी नजर आते हैं, लेकिन इन जनाब की इस हरकत की किसी को भनक भी नहीं पड़ती है।

 


फेसबुक पर कराया शेयर
इस वीडियो को वमूला ने 17 मार्च को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। सिर्फ यही नहीं इसके साथ में उन्होंने ये भी बताया कि ये घटना हिमायत नगर की है। इस पोस्ट के फेसबुक पर शेयर होने के बाद ट्रैफिक पुलिस को कम से कम 24 घंटे का समय लगा इस घटना का जवाब देने में।

24 घंटे में मिला जवाब
24 घंटे के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से सिर्फ ये जवाब आया कि 'कार्रवाई की जाएगी'। फिलहाल बता दें कि उसके बाद से ये वीडियो अब तक वायरल हो चुका है। अब तक इसको करीब 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 10 हजार से ज्यादा लोग इसको शेयर करा चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोगों की मजबूत प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। उसके बाद 20 मार्च को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने प्रारंभिक पोस्ट पर रिप्लाई किया।

ऐसा मिला रिप्लाय
रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा कि घटना के आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही नियम के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी जवाब ने सरेंडर कर दिया है। उसे सर्विस से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस पोस्ट पर लोगों की अलग-अलग तरह की टिप्पणियां मिली हैं।

ऐसी टिप्पणियां मिल रहीं
किसी ने अपनी टिप्पणी में ये तक लिखा है कि रिश्वत देने वाले व्यक्ति का लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया गया है। वहीं किसी ने लिखा है कि इस शर्मनाक घटना के लिए दोनों व्यक्ित समान रूप से जिम्मेदार हैं। कुल मिलाकर दोनों पक्षों में लोगों की राय उनकी टिप्पणियों के रूप में मिलने लगी हैं। लोग दोनों की ओर से बोल रहे हैं।

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk