फिल्म देखने के लिए खर्च की पूरे महीने की सैलरी

पुणे के रहने वाले एक युवक ने एक ही फिल्म को एक दो बार नहीं बल्कि 105 बार थिएटर में देखकर अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है। नागराज मंजुले की बनाई मराठी फिल्म सैराट को 36 वर्षीय हनुमंत लोंढे ने 105 बार देखा है। इस शख्स ने फिल्म देखने पर 10 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। यह शख्स रोजाना 300 रुपये कमाता है। इसके बावजूद 100 रुपये खर्च करके थिएटर में फिल्म देखता रहा। इस फिल्म के प्रति दीवानगी इसलिए है क्योंकि यह फिल्म युवक की बीती हुए जिंदगी से काफी मिलती-जुलती है।

105 बार देखी एक ही फिल्‍म

फिल्म मे युवक को नजर आती है अपनी बीती जिंदगी

हनुमंत ने बताया करीब 10 साल पहले वह अपने ही गांव की एक लडक़ी से बेहद प्यार करता थे। मगर दोनों ही अलग-अलग जातियों के थे इसलिए उन्हें अलग होना पड़ा। पारिवारिक दबाव के कारण प्रेमिका से शादी नहीं कर पाए। मुझे सैराट इसीलिए पसंद है कि इसमें झूठी शान के नाम पर होने वाली ऑनर किलिंग और हमारी जाति व्यवस्था को पूरे दर्द के साथ दिखाया गया है। बताते चलें कि अप्रैल में रिलीज हुई यह फिल्म महाराष्ट्र के ग्रामीण परिवेश में फैले जातिवाद और इसके बंधनों, स्त्री-पुरुष के बीच भेदभाव और राजनीति की हकीकत को एक युवा प्रेमी जोड़े की कहानी के जरिए पर्दे पर दिखाया है।

105 बार देखी एक ही फिल्‍म

Weird News inextlive from Odd News Desk