शानदार हैटट्रिक की बदौलत
थिसारा परेरा ने मैच में हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को अपना शिकार बनाया। मजेदार बात यह है कि परेरा की गेंदबाजी तब चमकी जब पिच पर रनों का अंबार लगा हुआ था। श्रीलंका द्वारा पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण पर भारत 18 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बनाकर खेल रहा था। उस समय लग रहा था कि दो ओवर में भारत अपने स्कोर को 215 तक पहुंचा लेगा। मगर परेरा की शानदार हैटट्रिक की बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंदीमल ने पारी का 19वां ओवर पूरा करने के लिए परेरा को गेंद थमाई। उस समय पंड्या 25 और रैना 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे परेरा ने शुरुआती तीन गेंदों में सात रन दिए। भारतीय बल्लेबाजों ने रनगति बढ़ाने के लिहाज से बड़े शॉट मारने की योजना बनाई।

हवा में शॉट लगाया
परेरा की चौथी गेंद पर पंड्या (27 रन) ने हवा में शॉट लगाया जो सीधा लांग ऑन पर मुस्तैद गुनाथिलाका के हाथों में गया। अगली ही गेंद पर रैना (30 रन) भी स्क्वायर लेग पर चमीरा को आसान कैच देकर पैवेलियन लौट गए। ओवर की आखिरी गेंद पर परेरा ने युवराज सिंह को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और लांग ऑन पर सेनानायके ने हाथों की शोभा बनाकर हैटट्रिक पूरी की। परेरा ने मैच में तीन ओवर किए और 33 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय की हैटट्रिक दर्ज है। उन्होंने 2007-08 में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 में यह कमाल किया था। पारी के सातवें ओवर में लीग ने शकीब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को अपना शिकार बनाया था।

सूची में दूसरे खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जैकब ओरम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैटट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे खिलाड़ी बने। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ओरम की हैटट्रिक अनोखे अंदाज में पूरी हुई। ओरम ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर मलिंगा बंडारा और नुवान कुलसेकरा को आउट करके हैटट्रिक पूरी की।जैकम ओरम के बाद दूसरे कीवी गेंदबाज तथा टी-20 इतिहास में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने टिम साउदी। 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ पारी के आठवें ओवर में साउदी ने यूनुस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को आउट करके हैटट्रिक पूरी की। उन्होंने इस मैच में 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk