- एक अप्रैल से केडीए में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस कम्पलसरी

-30 मार्च तक देना होगा केडीए इम्प्लाइज को थम्ब इम्प्रेशन

- दोनों टाइम दर्ज करानी पड़ेगी बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस

- लापरवाही बरतने वाले इम्प्लाइज को अप्रैल की सैलरी नहीं मिलेगी

KANPUR:

बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस से बचने के लिए अब केडीए इम्प्लाइज का कोई बहाना उनके काम नहीं आने वाला है। एक अप्रैल से केडीए इम्प्लाइज को ही नहीं बल्कि ऑफिसर्स को भी ऑफिस आने और जाने दोनों वक्त बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस दर्ज करानी ही पड़ेगी। एई, जेई सहित अन्य फील्ड स्टाफ के लिए भी यही प्रॉसेस रहेगा। ऐसा न करने वाले केडीए इम्प्लाइज की अप्रैल की सैलरी रोकी जाएगी। इसके लिए केडीए वीसी ने आदेश जारी कर दिया है।

बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस कम्पलसरी

गौरतलब है चीफ मिनिस्टर आदित्य नाथ योगी ने गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने का आदेश दिया। हालांकि केडीए में पहले से लगभग 12 बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम शुरू नहीं हुआ है। काफी संख्या में इम्प्लाइज के थम्ब (फिंगर) इंप्रेशन भी केडीए ले चुका है, लेकिन लेटलतीफ और बिना बताए छुट्टी मनाने वाले बहुत से इम्प्लाइज ने अभी तक थम्ब इंप्रेशन नहीं दिया है। इनके लिए 30 मार्च तक का टाइम दिया गया है। थम्ब इंप्रेशन के लिए केडीए बिल्डिंग में फ‌र्स्ट फ्लोर में स्थित सीसीटीवी रूम में व्यवस्था की गई है। इसी महीने 3 बार केडीए ऑफिसर्स ने चेकिंग की। हर बार दर्जनों इम्प्लाईज गायब मिले। कोई देरी से ऑफिस पहुंचा तो कई बिना जानकारी दिए ही छुट्टी मना रहे थे।

टोटल इम्प्लाई- 1200

20 मार्च को गायब मिले- 98 इम्प्लाई

24 मार्च को नदारद मिले- 37 इम्प्लाई

बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन लगी- 12

बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस कम्प्लसरी- 1 अप्रैल से