-पनकी ट्रांसमिशन से कम्पनी बाग, गंगाबैराज व चिडि़याघर सबस्टेशन को जाने वाली लाइन में फाल्ट

-शाम 5 बजे हुआ फाल्ट रात 9 बजे तक तलाश नहीं पाए केस्को ऑफिसर

KANPUR: पनकी ट्रांसमिशन स्टेशन निकलने वाले आरपीएच ख् फीडर में फाल्ट की वजह से शाम भ् बजे गंगा बैराज, कंपनी बाग और चिडि़याघर सबस्टेशन ठप गए। रात 9 बजे तक केस्को ऑफिसर फाल्ट नहीं तलाश पाए। जिसके चलते इन सबस्टेशनों से जुड़े हजारों घर अन्धेरे में ही डूबे रहे।

पॉवर शटडाउन ने रूलाया

मंडे को दर्जनों मोहल्लों में पॉवर शटडाउन के कारण लोगो को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। जीटी रोड की वाइडनिंग के कारण सुबह से शाम तक साइकिल मार्केट, बिजलीघर परेड, चमनगंज व चीनापार्क सबस्टेशन ठप रहे। इससे भी कहीं परेशानी लाटूश रोड के भगत सिंह मार्केट फीडर से जुड़े घर, मार्केट के लोगो को उठानी पड़ी। एबीसी लाइन डालने के लिए सुबह 9 बजे लिया गया शटडाउन शाम म् बजे करीब खत्म हुआ।

वहीं विकासनगर सबस्टेशन के स्विचों की टेस्टिंग के लिए दोपहर क्ख् बजे पॉवर शटडाउन ले लिया गया। फिर ख्.फ्0 बजे के बाद ही विकासनगर, लखनपुर आदि मोहल्लों की लाइट आई। इसी तरह

पॉलीमर सबस्टेशन का स्विच खराब होने से इससे जुड़ी सैकड़ों फैक्ट्रीज की लाइट दोपहर फ् बजे से शाम ब् बजे के बाद तक ठप रही।

पॉवर ट्रांसफॉर्मर ले उड़ी बिजली

कृष्णानगर सबस्टेशन के क्0 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर का आज मेंटीनेंस किया गया। इसके चलते लालबंगला, शिवकटरा आदि मोहल्लों की लाइट दोपहर क् बजे करीब गुल हो गई। फिर शाम भ् बजे के बाद ही आई।