-जूही डिपो में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा कैश

-कैश वापस मांगने पर आरोपियों ने बंद किए अपने मोबाइल

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: नौबस्ता थानाक्षेत्र में रोडवेज संविदा कर्मी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर टप्पेबाजों ने युवक को हजारों का चूना लगा दिया। पीडि़त घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामला संबंधित थानाक्षेत्र का न होने की बात कह कर चलता कर दिया। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है।

ड्राइवर को िदया झांसा

नौबस्ता आवास विकास निवासी विकासचंद्र तेल कंपनी में ड्राइवर के पद पर काम करता है। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी बाराहदेवी में रहने वाली गीता भदौरिया, मुनव्वर अंसारी, इजहार अहमद व शमी मोहम्मद से मुलाकात हुई थी। पीडि़त के अनुसार उन्होंने जूही डिपो में संविदा में नौकरी लगवाने के लिए 80 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन शुरुआत में उन्हें 35 हजार रुपए दिए थे।

----------------

डिपो वर्कर से भी मिलवाया

पीडि़त के अनुसार पहले उसे उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। इस पर टप्पेबाजों ने उसकी मीटिंग डिपो के वर्कर से कराई, जिससे बात करने पर वह उनके झांसे में आ गया और कैश दे दिया। इसके बाद भी उसका काम न होने पर उसने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने मोबाइल भी बंद कर लिए। पीडि़त ने पुलिस के सुनवाई न करने पर एसएसपी से मिलकर आपबीती सुनाने की बात कही है।