अबकी टेक्स्ट मैसेज भेजकर मेयर अभिलाषा गुप्ता से मांगी गई रंगदारी

पहले एक सिरफिरे ने मेयर और पूर्व मंत्री को दी थी मार देने की धमकी

ALLAHABAD: इस बार सीधे-सीधे टेक्स्ट मैसेज भेजा गया है। पांच लाख रुपए की मांग की गई है। कब और कहां पहुंचाना है? इसे भी मैसेज में मेंशन किया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि पैसा नहीं दिया गया तोयह मैसेज भेजा गया है मेयर अभिलाषा गुप्ता को। मैसेज मिलने के बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है। एक महीने के भीतर यह दूसरा मामला है जब मेयर और उनके इंडस्ट्रियलिस्ट पति को धमकी दी गई। पिछली बार सिर्फ धमकी थी। इस बार गुंडा टैक्स भी मांगा गया है।

सुबह-सुबह आया मैसेज

मेयर अभिलाषा गुप्ता को नगर निगम की ओर से सीयूजी नंबर दिया गया है। जिसका नंबर है 7408422301. मंगलवार की सुबह करीब 8.58 पर मेयर के सीयूजी नंबर पर एक एसएमएस यानी टेक्स्ट मैसेज आया। जिसे पढ़ने के बाद मेयर सकते में पड़ गई। वहीं उनका पूरा परिवार डर गया। मैसेज में लिखा था कि 'अपनी जान की सलामती चाहती हो तो पांच लाख रुपये तीन सितंबर को सुबह 3.30 पे गेट चौराहे के पास ट्रक नंबर 3482 के पिछले टायर के पास काले बैग में रख जाना। वर्ना' मैसेज मोबाइल नंबर 9169022265 से भेजा गया है। पलट कर जब नंबर पर कॉल किया गया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगा। ट्रू कॉलर से चेक करने पर मोबाइल की कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हुई।

कोर्ट में थे एसएसपी, डीआईजी का नंबर मिला बंद

मोबाइल पर रंगदारी की धमकी मिलने के बाद मेयर अभिलाषा गुप्ता ने एसएसपी को कॉल किया, लेकिन वे दिन में कोर्ट में थे। शाम छह बजे के बाद मुलाकात का समय दिया। वहीं आईजी को कॉल किया तो पता चला कि वे छुट्टी पर हैं। डीआईजी के नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि उनका मोबाइल खराब है। डीएम संजय कुमार को बताया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि देखवाते हैं। मेयर ने बताया कि एसएसपी से मुलाकात के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

बाक्स

सनकी ने दी थी धमकी

पांच अगस्त को भी मेयर अभिलाषा गुप्ता के फेसबुक एकाउण्ट पर गाजियाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहे इलाहाबाद के मूल निवासी धनंजय शुक्ला नाम के युवक ने धमकी दी थी। जिसकी प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। साइबर सेल ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल में भेजा जा चुका है। उसने नाटकीय कहानी बताई थी। मेयर का आरोप है कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार तो कर लिया। लेकिन, यह जानने की कोशिश नहीं कि उसका लिंक किससे-किससे है?

जिस तरह से खुले आम धमकी दी जा रही है, और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। उससे तो यही लगता है कि किसी दिन अगर मेरे साथ कुछ अनहोनी हो गई, तब भी पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। सुरक्षा की मांग की जा रही है, लेकिन सुरक्षा भी नहीं बढ़ाई जा रही है।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर, नगर निगम, इलाहाबाद