IT education is must

- आईटी मिनिस्टर ने पीडब्ल्यूसी में तीन पुस्तकों का किया विमोचन

-मिनिस्टर ने कहा, स्टेट में जॉब ओरिएंटेड एजुकेशन पर जोर देगी सरकार

PATNA: पटना वीमेंस कॉलेज में लॉ, आईटी, साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्ट शाहिद अली खान ने मंगलवार को कंप्यूटर एवं आईटी पर लिखी तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इस मौके पर पि्रंसिपल डॉ सिस्टर डॉरिस डिसूजा, कंप्यूटर साइंस डिपार्डमेंट हेड भावना सिंह, मनीषा प्रसाद, सुष्मिता चक्रवर्ती ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस फील्ड में बेहतर ऑप्शन

चीफ गेस्ट के रूप में प्रोग्राम को ब्रीफ करते शाहिद अली खान ने बिहार के विकास के लिए आईटी एजुकेशन को आज के समय में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में आईटी का नॉलेज सोसाइटी के हर एज एवं हर फील्ड के लोगों के लिए जरूरी है। स्टेट में बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को हल करने में आईटी महत्वपूर्ण योगदान होगा। स्टेट में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए सरकार जॉब ओरिएंटेड एजुकेशन पर लगातार जोर दे रही है।

इनका हुआ विमोचन

Computer Literacy: An Overview

Editors : Dr। Sister Doris D’souza A.C। X Ms। Bhawna Sinha

Co-editors: Ms। Manisha Prasad X Ms। Amrita Prakash

Web Designing

Editors: Dr। Sister Doris D’souza A.C। X Ms। Bhawna Sinha

Co-editors: Ms। Anshu X Mr। Navin Anthony

3D Animation and Design

Editors: Dr। Sister Doris D’souza A.C। X Ms। Bhawna Sinha

Co-editors: Ms। Sushmita Chakraborty X Mr। Navin Anthony