- बीती 13 अप्रैल को किठौर में डाली थी डकैती

- योजना बना रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

Meerut । किठौर के जंगल में डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसके चलते बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। पुलिस की गोली से तीन बदमाश लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

पुलिस को मिली सूचना

बुधवार की देर शाम आठ बजे करीब किठौर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जंगल में बैठे योजना बना रहे हैं। पुलिस की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने सिरसी संभल निवासी फैजान पुत्र आलीशान, नाहिद पुत्र कय्यूम, राजिक पुत्र कय्यूम को गिरफ्तार कर लिया.एसपी देहात राजेश सिंह ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने बीती 13 अप्रैल को किठौर कस्बा के नई बस्ती मोहल्ले में मैकेनिक शकील के यहां डकैती डाली थी। उन्होंने बताया कि ये बदमाश छैमार गिरोह के है। इनके गिरोह में कई महिलाएं भी शामिल थी। जो डकैती डालने साथ में जाती थी।