क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: होली को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता-छपरा-आसनसोल एवं हावड़ा-गोरखपुर के बीच एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 25 फरवरी को ट्रेन नंबर-03041 अप हावड़ा से भाया बेंडेल, व‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल,चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी जं., दलसिंहसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी,बैरगनिया होते रक्सौल तक चलेगी। वहीं 26 फरवरी 2018 को ट्रेन नंबर-03042 को रक्सौल से इसी रूट होकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। बरौनी जं। पर अप ट्रेन के आगमन सुबह 08.15 बजे व प्रस्थान 08.35 बजे है। वहीं डाउन ट्रेन के आगमन 02.50 बजे व प्रस्थान 03.10 बजे है।

26 को कोलकाता से चलेगी

जबकि 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 03135 अप कोलकाता से भाया व‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह,झाझा, किऊल, बरौनी्र, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा ग्रामीण होते हुए छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन नंबर-03138 डाउन छपरा से इसी रूट से कोलकाता जाएगी। बरौनी में अप ट्रेन का आगमन सुबह 4.30 बजे व प्रस्थान 4.50 बजे है। डाउन ट्रेन शाम 6.40 बजे एवं प्रस्थान 7 बजे करेगी। 28 फरवरी को ट्रेन नंबर 03031 अप हावड़ा से भाया बरौनी जंक्शन होते हुए गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। एक मार्च को ट्रेन नंबर-03032 डाउन गोरखपुर से इसी रूट से हावड़ा जाएगी। अप ट्रेन बरौनी 9.15 व डाउन 2.30 बजे पहुंचेगी।