क्या है मामला
खबर है कि इंफाल में सुबह-सुबह हुए बम धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि धमाका आईईडी के जरिए किया गया था. धमाके में उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. इंफाल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए इस जोरदार धमाके में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घायलों में एक की हालत नाजुक
घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद से पूरे इंफाल में दहशत का माहौल है. संडे का दिन होने के बावजूद घर से बाहर निकलने में लोग डरे हुए हैं.

इससे पहले भी हो चुका है विस्फोट
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी यहां एक बम विस्फोट हुआ था. उस विस्फोट में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे. मरने वाला एक मजदूर था. खबर है कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. घटना के बाद से इंफाल के लगभग हर संदिग्ध क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही थी. इसके बावजूद दहशतगर्दों ने एक बार फिर विस्फोट को अंजाम दे दिया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk