- जंघई के समरी स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर हुआ हादसा

ALLAHABAD: जौनपुर जिले के जघंई के पास स्थित मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह चालक की लापरवाही के कारण एक बोलेरो सामने से आ रही इंटरसिटी ट्रेन से टकरा गई। जिसमें बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों के शिनाख्त का प्रयास किया। जिसमें बोलेरो के ड्राइवर की ही शिनाख्त हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बादशाहपुर की ओर जा रही थी बोलेरो

जंघई के मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले लल्लन सिंह एक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। उनका बेटा असलियत सिंह बोलेरो चलाने का काम करता था। संडे को वह किसी काम से जंघई से बादशाहपुर जा रहा था। रास्ते में उसने दो सवारी भी बैठा ली थी। जैसे वही वह मानव रहित रेलवे क्रांसिंग समरी पहुंचा, तो सामने से ट्रेन आती दिखी। फाटक पर मौजूद लोगों ने उसे भी रुकने को कहा, लेकिन वह जल्दबाजी के चक्कर में वह फाटक क्रास करने लगा। इसी बीच रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी ट्रेन बेहद नजदीक आ गई। जितनी देर में असलियत सिंह कुछ समझ पाता ट्रेन ने बोलेरो में टक्कर मार दी। ट्रेन और बोलेरो की टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो हवा में लहराती हुई रेलवे ट्रैक के पास काफी दूर गड्ढे में जा गिरी। जिससे बोलेरो में सवार ड्राइवर समेत दो अन्य यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। उधर दुघर्टना से ट्रेन कुछ देर के लिए रुक कई। मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन को आगे रवाना कर दिया। वहीं घटना में मारे गए एक युवक जिसकी उम्र लगभग ख्भ् साल व लड़की उम्र लगभग क्8 साल की शिनाख्त नहीं हो सकी।