-खेमनीचक स्थित मंगल चौक की घटना, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

PATNA: कॉपरेटिव फीडर का क्क् हजार का तार टूटकर गिरने से खेमनीचक के मंगल चौक के पास एक महिला समेत दो लड़कियों की मौत हो गई। लड़कियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि महिला की मौत प्राइवेट हॉस्पीटल ले जाने के क्रम में हुई। हादसे के बाद लोगों ने घंटों सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। घटना गुरुवार शाम भ्.फ्7 बजे की है। मंगल चौक के पास आदर्श कॉलोनी रोड नंबर एक से तीनों गुजर रहीं थीं। इस बीच, अचानक क्क् हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर पड़ा।

खुली मेनटेनेंस की पोल

कंकड़बाग डिवीजन के अशोक नगर पीएसएस अंतर्गत हुई इस घटना से गर्मी से पहले ही मेनटेनेंस की पोल खुल गई है। ईस्ट जोन में यह एक मात्र इलाका नहीं है। कंकड़बाग अंतर्गत अशोक नगर में बिजली विभाग की अनदेखी से पहले भी स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दर्ज की जाती रही है। बावजूद इसे दुरुस्त करने का प्रयास नहीं किया गया। इस बारे में जब अशोक नगर पीएसएस में बात की गई, तो अधिकारियों ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि तार जर्जर था या किसी और कारण से यह सड़क पर जा गिरा।