पिछले तीन दिन में जिले में हीट स्ट्रोक से गई तीन लोगों की जान

ALLAHABAD: भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक जानलेवा हो चला है। इसके चलते पिछले तीन दिनों में तीन जानें जा चुकी हैं। मंगलवार को भारतगंज निवासी 47 वर्षीय रेनू चंद्रा की मौत गर्म हवा के थपेड़ों की चपेट में आने से हो गई है। गश खाकर गिरने के बाद परिजन उसे लेकर शहर आ रहे थे, तभी शास्त्री ब्रिज के नजदीक उसने दम तोड़ दिया। इसके पहले रविवार को फाफामऊ के मो। शोएब और ट्रांसपोर्टनगर के विजय लाल की जान हीट स्ट्रोक के चलते जा चुकी है।

बचकर चलना जरूरी

तापमान चरम पर पहुंच रहा है। ऐसे में दिन के उजाले में घर से बाहर निकलना तकलीफदेह है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर को कपड़ों से ढककर रखना जरूरी है। हॉस्पिटल्स में इस समय हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या दस से पंद्रह फीसदी बढ़ चुकी है। ऐसे में गश खाकर गिरने वालों को हॉस्पिटल तक पहुंचाना मुश्किल साबित होता जा रहा है।

ये हैं लक्षण

शरीर का गर्म होना लेकिन पसीना नहीं आना

शरीर में सूजन होना

चक्कर आना और दिमागी कन्फ्यूजन पैदा होना, बोलने में दिक्कत

तेज बुखार के साथ दिन की धड़कन का तेज हो जाना

बचाव के तरीके

मरीज को ठंडी जगह ले जाकर उसका शरीर ठंडे पानी से भिगोएं

छाछ, दही का नियमित सेवन करें

दोपहर में सिर ढककर ही घर से बाहर निकले

बाजार में बिकने वाली बासी और खुली चीजों का सेवन कतई न करें

कार के भीतर एसी बहुत अधिक तेज न चलाएं

शुरुआती लक्षण नजर आने पर नजरअंदाज न करें, किसी ठंडी जगह पर जाने का प्रयास करें