- मणिकर्णिका घाट पर विदेशी कपल को डरा धमका कर रुपये छीनने के मामले में हुई कार्रवाई

- कपल ने FIR कराई थी दर्ज व आला अधिकारियों से भी की थी कम्पलेन

VARANASI : मंगलवार की सुबह ब्रिटिश दंपती तिमाथी पॉल व पैट्रिशिया हैरीसन संग मणिकर्णिका घाट पर हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ब्रिटिश दंपती ने मंगलवार को अपने साथ हुई अभद्रता और रुपये छीनने की वारदात के बाद चौक थाने में एफआईआर कराई थी। इसके अलावा इन्होंने आला-अधिकारियों से भी कम्प्लेन की थी। जिसके बाद पुलिस फास्ट हुई।

कल हुई थी वारदात

ज्ञात हो कि सेंट्रल गाइड ओमप्रकाश कुशवाहा क्फ् पर्यटक दल को मंगलवार को घाटों का भ्रमण कराने निकले थे। वोटिंग करने के बाद दल के मेम्बर्स मणिकर्णिका घाट से होते हुए गलियों में एंट्री करने ही वाले थे कि तभी घाट पर फोटो खींचते वक्त बदमाशों ने तिमाथी पॉल व पैट्रिशिया हैरीसन से फोटो प्रतिबंधित होने की बात कहते हुए उनको पुलिस के हवाले किए जाने की धमकी दी और फिर कपल संग हाथापाई कर उनसे चार हजार रुपये छीन लिए थे। जिसके बाद कपल ने घटना की कम्प्लेन रजिस्टर कराई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मणिकर्णिका घाट के नरेश पाण्डेय, संतलाल हरिजन उर्फ राम सेठ समेत सप्तसागर के श्यामू यादव को धारा फ्8ब् यानि रंगदारी वसूलने के मामले में पकड़कर जेल भेज दिया।