- सोमवार सुबह रूरा स्टेशन के पहले गेट नंबर 94 बी के पास हुई दुर्घटना

- क्रासिंग का गेट बंद होने के बावजूद दोनों बाइक सवार पार कर रहे थे ट्रैक

KANPUR। सोमवार सुबह बंद रेलवे क्रासिंग के नीचे से निकलने के चक्कर में दो बाइक पर सवार चार युवक दिल्ली से कानपुर आ रही स्वर्ण शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी क्रासिंग में तैनात केबिन मैन ने कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद दिल्ली-हावड़ा डाउन रूट को लगभग आधे घंटे के लिए बंद कर दिया गया। घटना की सूचना पर इंजीनियरिंग स्टाफ व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने इंजन की जांच कर उसे कानपुर के लिए रवाना कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की मदद से आरपीएफ ने घायल युवकों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

बंद क्रासिंग के नीचे से निकलना जानलेवा

एनसीआर सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने जनता से आग्रह किया है कि रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद उसके नीचे से निकलना जानलेवा साबित हो सकता है। मंडे को रूरा में हुई दुर्घटना भी बंद क्रासिंग के नीचे से निकलकर ट्रैक पार करने के कारण हुई थी। उन्होनें बताया कि बंद क्रासिंग के नीचे से निकलना रेलवे एक्ट के मुताबिक अपराध की श्रेणी में आता है। इसके प्रति लोगों को जागरुक होने की जरूरत है।