- मासूम बच्ची को मारुती वैन कुचलकर निकली, मचा कोहराम

- बाइक से गिरकर युवक मरा, बोलेरो ने वृद्ध को कुचल डाला

FATEHPUR : गुरुवार को अलग-अलग थानाक्षेत्रों में तेज रफ्तार ने तीन जाने ले लीं। हादसों में एक मासूम बच्ची समेत तीन की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। हादसों की की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

डॉक्टर को दिखाने गया था

कल्यानपुर थाने के बड़ौरी गांव निवासी संतोष लोधी अपनी 9 वर्षीय पुत्री सुलेखा का इलाज कराने मलवां गए थे। वहां से वो करीब दो बजे के करीब टेम्पो से पिलखिनी गांव के समीप उतरे और सड़क पार करने लगे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही मारुती वैन मासूम सुलेखा को कुचलते हुए निकल गई, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पिता के साथ मां कलावती, भाई साजन व बहन संगीता रो-रोकर बदहवास हो गए। एसओ अजय सेठ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कानपुर लाते समय हुई मौत

उधर कल्यानपुर थाने के कोरसम गांव निवासी 23 वर्षीय दिलीप अपने दोस्तों कन्हैया व महेंद्र कुमार के साथ बाइक से तेज रफ्तार में ¨बदकी जा रहे थे, कि बहरौली गांव के समीप बेकाबू होकर वह बाइक से गिर पड़े। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां से कानपुर हैलट ले जाते समय दिलीप कुमार की मौत हो गई।

बोलेरो ने कुचल दिया

इसी प्रकार मलवां थाने के चक्की गांव निवासी 55 वर्षीय वरदानी बाजार करके घर जा रहे थे, कि अज्ञात बोलेरो उन्हें कुचलते हुए निकल गई, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे बाबू ने बताया कि बाजार से घर आते समय पिता हादसे का शिकार हो गए, थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

कार ने टक्कर मारी, घायल

इसी प्रकार हुसेनगंज थाने के दूरीपर निवासी नोखेलाल समीप के गांव तारापुर निवासी नयन सिंह के साथ बाइक से जयसिंहपुर गांव जा रहे थे। थरियांव थाने के सनगांव के समीप तेज रफ्तार में जा रही अल्टो कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। घायल नयन सिंह की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर कर दिया, जबकि नोखेलाल को भर्ती कर लिया। उधर मलवां थाने के ओखराकुंवरपुर गांव निवासी रमेश पांडेय ट्रैक्टर में डीजल भरवाने सौंरा गया था। डीजल भरवाकर वापस आ रहा था कि चक्की नाका के समीप ट्रैक्टर में साइड से ट्रक टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे रमेश पांडेय घायल हो गए। उधर धाता थाने के हरदवां गांव निवासी रामजीत सिंह बाइक से खागा जा रहे थे कि किशनपुर रोड पर निहालपुर गांव के समीप रास्ते में गाय के आ जाने से वह गिरकर घायल हो गए। उन्हें हरदों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।