-सहरसा में एक जनवरी से गायब था बालक, शव निकालते समय करंट की तीन की मौत

स्न्॥न्क्त्रस्न्/क्कन्ञ्जहृन्: गुरुवार को करंट की चपेट में आने से तीन बहनों की मौत हो गई। ज्ञात हो कि एक जनवरी से गायब बालक के शव को निकालते समय दो सगी बहन समेत एक सहेगी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। लोगों ने बिजली विभाग और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराकर हंगामा किया। भीड़ ने यातायात पुलिस की टेबल-कुर्सी आग के हवाले कर दी। तार से रेलवे को बिजली जाती थी। इस कारण लोगों ने रेलवे स्टेशन पर भी हंगामा किया।

पुलिस पर किया पथराव

पुलिस को खदेड़कर पथराव किया गया। एसडीओ प्रशांत कुमार चिलुका, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और थानाध्यक्ष आरके सिंह पहुंचे और भीड़ को समझाने में लगे रहे। परिजनों को मुआवजा देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डीबी रोड निवासी फोटो फ्रेम कारीगर संतोष जायसवाल का पुत्र चिराग उर्फ छोटू (8) एक जनवरी से गायब था। इस बीच छोटू की बहन को जलकुंभी के पास शव होने की सूचना मिली। उसकी बहनें निधि (17) और मुस्कान (14) सहेली कोमल (19) के साथ पहुंचीं। शव निकालने समय तीनों तार की चपेट में आ गई।