-रोहतक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के नाम पर की ठगी

-गांधी मैदान थाने की पुलिस ने बिस्कोमान के पास से किया अरेस्ट

PATNA: गांधी मैदान थाने की पुलिस ने तीन लोगों को इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर ठगी के आरोप में अरेस्ट किया है। मंगलवार को बिस्कोमान के पास से राजीव कुमार उर्फ गब्बर (गांधी मैदान ), चंदन (बुद्धा कॉलोनी) और फारुख (फुलवारीशरीफ ) को अरेस्ट किया गया है। तीनों आरोपी बजाप्ता एक आफिस खोल रखा था। पंडारक के नीतीश कुमार ने गांधी मैदान थाने में कंप्लेन की थी। जिस पर पुलिस ने रेड कर तीनों को दबोच लिया। नीतीश दस महीने से परेशान था, न तो उसके रुपये लौटाये जा रहे और न ही सर्टिफिकेट दिये जा रहे थे।

सर्टिफिकेट का खेल तो नहीं

तीनों आरोपी बिस्कोमान के पास आईआईटीएम नाम से ऑफिस खोल रखा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एससी-एसटी कैटेगरी में ऑन लाइन एडमिशन कराते हैं। पुलिस की मानें तो यह सर्टिफिकेट का भी खेल हो सकता है। क्योंकि लोगों से रुपये तो कम लिये जाते हैं लेकिन सर्टिफिकेट रख लिया जाता है। गांधी मैदान के थानेदार ने बताया कि इसकी जांच की जरूरत है। ओरिजिनल सर्टिफिकेट रख लिया जाता है, हो सकता है कोई बड़ा रैकेट चल रहा हो।