-दो लाख की आबादी बिजली के साथ पानी संकट से जूझती रही

KANPUR: थर्सडे की शाम से लेकर रात तक केशवपुरम, महाबलीपुरम, अंबेडकरपुरम सबस्टेशन से जुड़े हजारों घर अंधेरे में डूबे रहे। अर्थफॉल्ट की वजह ठप हुए ये सबस्टेशन रात 8.30 बजे करीब चालू हो सके। बिजली गायब रहने से वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही। इसी तरह दोपहर लक्ष्मीपुरवा, डिप्टी पड़ाव आदि मोहल्ले की लाइट दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक गायब रही। एबीसी जल जाने से रथवाला मंदिर के 750 और 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर बन्द रहे। वहीं पशुपति नगर सबस्टेशन के यशोदा नगर फीडर की हाईटेशन लाइन नमक फैक्ट्री के पास टूट जाने से शाम 6.15 से रात 8.15 बजे तक सैकड़ों घर अंधेरे में डूबे रहे। करमपुरवा गांव के ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से लोगों को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। ओल्ड आरपीएच सबस्टेशन का 10 एमवीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर लीकेज होने से फीडर 1,77 व 10 से जुड़ी हजारों की आबादी को सुबह 9.10 से दोपहर 12 बजे तक लाइट नहीं मिल सकी। नई लाइन डालने की गुरूनानक कालेज के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से पॉवर सप्लाई बन्द कर दी गई। इससे लोगों को दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली संकट से जूझना पड़ा। एयरफोर्स-1 फीडर का दोपहर में आउटडोर बॉक्स डैमेज हो गया। दूसरे फीडर से पॉवर सप्लाई चालू हो सकी।