- एएमयू से एमसीए का एंट्रेंस देकर प्रयागराज से लौट रहा था, भौंतीखेड़ा के पास ट्रैक किनारे मिला शव

KANPUR: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमसीए का एंट्रेंस एग्जाम देकर लौट रहे छात्र को आउटर पर सक्रिय बदमाशों ने लूटने के बाद ट्रेन से फेंक दिया। उसका शव सचेंडी में भौंतीखेड़ा के पास ट्रैक किनारे पड़ा मिला। उन्नाव में रहने वाले एलआईसी कर्मी उमेश श्रीवास्तव का एकलौता बेटा ज्ञानेश श्रीवास्तव (21) स्वरूप नगर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह संडे को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमसीए का एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए अलीगढ़ गया था। उसके बाद वह दिल्ली में रहने वाले अपने चचेरे भाई विनीत से मिलने चला गया। मंगलवार रात को वह प्रयागराज एक्सप्रेस से वापस लौट रहा था, लेकिन बुधवार सुबह उसका शव सचेंडी में भौंतीखेड़ा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। पेट्रोलिंग कर रहे की मैन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पास से मिले एडमिड कार्ड के जरिए उसकी शिनाख्त हुई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। ज्ञानेश का सामान, पर्स, मोबाइल व कागजात सब गायब होने की वजह से परिजनों व पुलिस ने उसके साथ लूटपाट की आंशका जताई है।