होली के दौरान बोर्ड परीक्षा से घटा रिजर्वेशन

मार्च में बोर्ड परीक्षाएं होने के कारण गत वर्षो की तुलना में इस बार रिजर्वेशन की गति काफी धीमी है। कम रिजर्वेशन से जहां रेलवे को राजस्व के नुकसान की संभावना है वहीं इस बार आपको भी होली पर अपने घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट के लिए ज्यादा मारामारी नही झेलनी होगी।

 

तथ्य एक नजर में

- एक मार्च को होलिका दहन है और दो मार्च को रंग खेला जाएगा।

- वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च तक और सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरू हैं।

- मेरठ से तीन प्रमुख ट्रेनों का संचालन- राज्य रानी, नौचंदी और संगम

- आरक्षण की स्थिति- 28 फरवरी की

- नौचंदी- स्लीपर में वेटिंग- 43

- थर्ड एसी में वेटिंग- 17

- संगम- स्लीपर में वेटिंग- 39

- थर्ड एसी में वेटिंग- 14

- राज्यरानी- एसी में 11 वेटिंग

- नॉन एसी टिकट उपलब्ध है

 

अधिकतर सभी प्रमुख ट्रेनों में इस बार रिजर्वेशन की संख्या कम है। बोर्ड परीक्षाओं के कारण इस साल यात्रियों की संख्या कम रहेगी। अभी तक अधिक सभी ट्रेनों में सीट उपलब्ध है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

 

होली पर लखनऊ जाने के लिए 28 फरवरी को नौचंदी से टिकट बुक कराया था लेकिन इस बार आसानी से मिल गया।

- मनोज

 

होली के लिए आज 26 फरवरी को रिजर्वेशन चाहिए था। सोचा था ट्रेनें फुल मिलेंगी लेकिन अधिकतर सभी ट्रेन खाली हैं।

- जगत सिंह

 

केवल थर्ड व सेकेंड एसी में सीट अधिकतर ट्रेनों में फुल है। बाकि स्लीपर के लिए सीट खाली हैं। नौचंदी संगम में आज आसानी से टिकट मिल रहे हैं।

- अजय