भारत में फिल्म की कमाई

जानकारी के मुताबिक़ 'टाइगर जिंदा है' ने मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.02 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। इस कमाई को मिलकार फिल्म भारत में अब तक कुल 328.07 करोड़ रुपए कमा चुकी है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 1.46 करोड़, शनिवार को 2.12 करोड़, रविवार को 3.27 करोड़, सोमवार को 1.36 करोड़ और मंगलवार को 1.02 करोड़ रूपए कमाए हैं। कुल मिलकार यह फिल्म इस हफ्ते 9.41 करोड़ रुपये कलेक्ट कर चुकी है।

विदेशों में इस प्रकार कमाई

वहीं अगर ओवरसीज कमाई की बात करें तो यह फिल्म अबतक सिर्फ विदेशों में 124.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है। बता दें कि इस फिल्म ने चौथे हफ्ते अमरीका में 27.73 करोड़, कनाडा में 8.91 करोड़, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में 14.88 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 7.98 करोड़, न्यूजीलैंड में 3.76 करोड़ और मलेसिया में 38.85 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलकार यह फिल्म ओवरसीज में इस हफ्ते में करीब 64 करोड़ रूपए कलेक्ट कर चुकी है।

यह फिल्म एक सीक्वल

क्रिसमस और नए साल के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है। सलमान खान की फीस को छोड़कर इस फिल्म का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है। हालांकि, रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही। बता दें कि यह फिल्म बाहरी मुल्क के आतंकवादियों के चंगुल में फंसी 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को सही सलामत छुड़ाने की कहानी पर आधारित है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk