-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जारी किए बाघ गणना के ताजे आंकड़े

-कार्बेट टाइगर रिजर्व में 208 और राजाजी में 34 आई न्यूनतम संख्या

DEHRADUN:

बाघों की प्रमुख सैरगाह कार्बेट टाइगर रिजर्व में इनकी न्यूनतम संख्या क्म्फ् से बढ़कर अब ख्08 हो गई है, जबकि राजाजी टाइगर रिजर्व में यह आंकड़ा क्म् से बढ़कर फ्ब् पहुंच गया है। इसके अलावा इन संरक्षित क्षेत्रों से बाहर पश्चिमी वृत्त में गत वर्ष बाघों की तादाद क्क्9 आई थी। इस प्रकार अब राज्य में बाघों की न्यूनतम संख्या बढ़कर फ्म्क् हो गई है, जो ख्0क्ब् में हुई अखिल भारतीय स्तर की गणना में आए फ्ब्0 के आंकड़े से ख्क् अधिक है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून में दोनों टाइगर रिजर्व में हुई सालाना बाघ गणना के ताजा आंकड़े जारी किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब बाघ संरक्षण में उत्तराखंड देश में सिरमौर होगा।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक टाइगर रिजर्व को प्रतिवर्ष अपने यहां बाघों की गणना करानी आवश्यक है। इस कड़ी में उत्तराखंड के दोनों टाइगर रिजर्व कार्बेट और राजाजी में बीते नवंबर से इस साल अपै्रल तक कैमरा ट्रैप विधि से बाघों की गणना की गई। इसके आधार पर जो आंकड़े सामने आए, उससे महकमे की बांछे खिल गई। कार्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर डिविजन में न्यूनतम 99 और कालागढ़ डिविजन में क्09 बाघ मिले। इसके अलावा छह शावकों की पहचान भी की गई। वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व में अनुश्रवण में बाघों की न्यूनतम संख्या फ्ब् सामने आई। इसके अलावा पांच शावक भी चिह्नित किए गए।

बाघों की न्यूनतम संख्या

कार्बेट

वर्ष, संख्या

ख्0क्क्, क्0क्

ख्0क्ख्, क्ब्फ्

ख्0क्फ्, क्ब्9

ख्0क्भ्, क्म्फ्

ख्0क्7, ख्08

राजाजी

ख्0क्ब्, क्म्

ख्0क्7, फ्ब्