- दिन भर चला सुरक्षा की तैयारियों का रिहर्सल

- महामहिम के गुजरने वाले रास्तों पर देर रात तक चला दौड़ती रही 3लीट

ALLAHABAD: देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति राम कोविंद के पहली बार शहर आगमन को लेकर सुरक्षा के पु2ता इंतजाम किए गए है। सुरक्षा में किसी 5ाी प्रकार की चूक को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। राष्ट्रपति के आगमन के एक दिन पहले गुरुवार को उनके गुजरने वाले रास्तों पर दिन 5ाी 3लीट के दौड़ने की प्रै1िटस होती रही। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन 3लीट लगाई गई है। जिसमें कुल 50 गाडि़या शामिल है। इसके साथ ही 3लीट में ए6बुलेंस, जैमर समेत आधुनिक सुरक्षा से लैस गाडि़यों को 5ाी शामिल किया गया है। जिससे किसी 5ाी प्रकार की चूक को रोका जा सके।

कार्यक्रम स्थल तक मुस्तैद रहेगी सुरक्षा

राष्ट्रपति के शहर आगमन पर गुरुवार को 3लीट परेड के दौरान ब6हरौली से लेकर उनके दो दिवसीय स5ाी कार्यक्रम स्थल तक 3लीट की रिर्हसल की गई। ब6हरौली से शुरू हुई 3लीट परेड धूमनगंज करियप्पा द्वारा से होते हुए सर्किट हाउस, वहां से इन्द्र मूर्ति चौराहा से लोक सेवा आयोग चौराहा, चन्द्रशे2ार आजाद पार्क से वापस लोक सेवा आयोग चौराहा होते हुए 6योहाल चौराहा, बेली चौराहा से एनएनएनआईटी कार्यक्रम स्थल तक। उसके बाद वहां से वापस 6योहाल चौराहा होते हुए लोक सेवा आयोग चौराहा, लाउदर रोड, श्याम बीड़ी तिराहा, संगम पेट्रोल पंप से गीता निकेतन से जीटी जवाहर चौराहा से संगम हनुमान मंदिर से संगम नोज तक 3लीट की रिहर्सल हुई।