दिल्ली के निर्भया गैंग रेप केस में रेपिस्ट मुकेश कुमार के इंटरव्यू मामले पर सरकार ने कड़ा रवैया इख्तियार किया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तिहाड़ जेल के महानिदेशक आलोक कुमार वर्मा से पूछा कि जेल के अंदर साक्षात्कार कैसे लिया गया? इस पर उन्हें बताया गया कि जिस समय विमला मेहरा तिहाड़ की महानिदेशक थीं, साक्षात्कार उसी समय लिया गया.

राजनाथ ने घटना की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्री के कड़े तेवर के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी का कहना है कि ऐसा कर कानून का उल्लंघन किया गया है. वहीं, वर्तमान में विशेष आयुक्त (प्रशासन) विमला मेहरा ने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार किया है. विदेशी फिल्मकार द्वारा लिए गए साक्षात्कार में मुकेश कुमार ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के लिए पीडि़ता को जिम्मेदार बताया है. उसने कहा है कि यदि युवती व उसके दोस्त विरोध नहीं करते, तो उसकी जान नहीं जाती. महिलाएं रात को बाहर निकलती हैं, वे बदमाशों का ध्यान खींचने के लिए खुद जिम्मेदार होती हैं.

मुकेश को अदालत मृत्युदंड की सजा सुना चुकी है. इस बीच दिल्ली पुलिस को साक्षात्कार का प्रसारण और प्रकाशन रोकने संबंधी कोर्ट का आदेश प्राप्त हो गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुनीत पाहवा की अदालत में पहुंची और अगले आदेश तक मीडिया में इस विवादास्पद साक्षात्कार का प्रसारण व प्रकाशन रोकने का आदेश प्राप्त किया. दोषी के साक्षात्कार पर पीडि़ता युवती के माता-पिता ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने मुकेश के बयान को बकवास बताते हुए कहा कि वह अपराधी है और उसका बयान कोई मायने नहीं रखता. ऐसे अपराधी को तुरंत फांसी पर चढ़ा दिया जाए.

अक्टूबर, 2013 में ब्रिटिश फिल्मकार लेस्ली उडविन ने गृह मंत्रालय से तिहाड़ में बंद वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म केस के आरोपियों का साक्षात्कार लेने के लिए अनुमति मांगी थी. मंत्रालय ने उनका पत्र तिहाड़ की महानिदेशक विमला मेहरा के पास भेज दिया था. इसके बाद उन्हें साक्षात्कार की अनुमति दे दी गई. उडविन का कहना है कि यह भारतीय महिलाओं के प्रति भारतीय पुरुषों की प्रवृत्ति को परखने का प्रयास है और इसमें कुछ भी संवेदनशील नहीं है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk