5 अगस्त 2016, पेज वन की पीडीएफ लगाएं

- 30 अगस्त तक स्कूलों में होना था वितरण

- ड्रेस वितरण में एक सप्ताह का समय और लगेगा

Meerut। बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस वितरण में भी आरक्षण देखने को मिल रहा है। पहले फेज में लड़कियां, एससी और बीपीएल छात्रों को ड्रेस वितरित की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो दूसरी किश्त आने पर सामान्य वर्ग के बच्चों को ड्रेस मुहैया कराई जाएगी।

मेरठ के बेसिक स्कूलों में स्टूडेंट्स- 1 लाख 81 हजार

शासन से प्राप्त फंड की पहली किस्त 3 करोड़ 88 लाख 77 हजार रुपये

इनको मिली ड्रेस

लड़कियां- 92,707

एससी स्टूडेंट्स- 28,537

बीपीएल स्टूडेंट्स- 8324

कुल स्टूडेंट्स 129568

एक बच्चे पर खर्च हुए 300 रुपए

बाकी रह गए स्टूडेंट्स

51,432

इनके लिए फंड की दरकार

1 करोड़ 54 लाख 29 हजार 600 रुपए

ड्रेस के लिए जो पहली किश्त आई थी। उससे ड्रेस वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। ड्रेस वितरण में अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा। दूसरी किश्त के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है। जिससे शेष बचे 51 हजार बच्चों को भी ड्रेस मिल जाए।

मोहम्मद इकबाल बेसिक शिक्षा अधिकारी