PATNA: अब गुजरात की भांति पटना में भी पाइपलाइन से रसोई गैस मिलेगी। अगली दीवाली तक पटनाइट्स को यह सौगात मिलने जा रही है। सीधा सा मतलब है कि आने वाले समय में एलपीजी के लिए न कोई बुकिंग का झंझट होगा और न ही वेंडर का ही इंतजार। घर में एलपीजी की पाइपलाइन लगी रहेगी। खर्च के हिसाब से मीटर उठेगा और भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत ख्0ब् किमी पाइप लाइन का काम शुरू हो गया है। इस जानकारी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिकोत्सव में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दी। रसोई गैस की सौगात सिर्फ पटना तक सीमित न रहे बल्कि इसका लाभ इसके आसपास के लोगों को मिले ऐसी योजना है। पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि बरौनी से नौबतपुर के बीच छोटी पाइप लाइन का निर्माण अगले वर्ष अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।

बड़ी पाइप लाइन का निर्माण दो से चार वर्षों के भीतर पूरा होगा। इसके निर्माण पर ख्700 करोड़ रुपये खर्च होंगे.पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि बिहार के लिए घोषित पीएम पैकेज के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय को बिहार में इक्कीस हजार करोड़ रुपये का निवेश करना है। यह बढ़कर ख्भ् हजार करोड़ रुपये तक जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में इको सिस्टम खड़ा करेंगे तो बहुत आगे बढ़ेंगे। सारे कंपोनेंट हैं बिहार में। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि वह बिहार के उद्यमियों को आमंत्रण देते हैं कि वे बंगलोर चल कर एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की उस तकनीक को देखें जहां कचरे से पेट्रोलियम उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।