सूचना पर हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन रोककर ली गई तलाशी यात्रियों में हड़कंप

ALLAHABAD/MEERUT (19 March): मेरठ-हापुड़, जेएनएन। मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना हुई संगम एक्सप्रेस में टाइमर बम मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बैग के अंदर बम होने की सूचना पर आनन-फानन में ट्रेन को हापुड़ स्टेशन पर रोक दिया गया और गाजियाबाद से डॉग स्कॉवायड बुलाकर तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रेन हापुड में खड़ी रही। इस कारण तमाम यात्री अपनी यात्रा कैंसल कर वापस आ गए। उन्होंने स्टेशन की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। उधर, इस घटना के बाद मेरठ के सिटी व कैंट स्टेशन को अलर्ट किया गया है।

घंटों खड़ी रही संगम

सोमवार शाम 7 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस को रवाना किया गया था। 7.52 पर ट्रेन जैसे ही हापुड स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में एक संदिग्ध बैग को देखकर यात्रियों ने बम का शोर मचा दिया। बम की सूचना पर ट्रेन को हापुड स्टेशन पर ही रोक दी गई मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने स्थिति को संभालते हुए ट्रेन को खाली करा दिया। हालांकि इस दौरान मेरठ सिटी स्टेशन पर जीआरपी और स्टेशन प्रभारियों को इस मामले की जानकारी तक नही मिल सकी।