कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
वाटरमार्क
कोई भी नोट हो उसमें वाटरमार्क जरूर बना होता हे। नोट को जब आप टेढ़ा करके लाइट में देखेंगे तो नोट के बाई तरफ पर आपको गांधी जी की तस्वीर नजर आएगी। ये तस्वीर हर असली नोट में होती है।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
लाइट में दिखेगा 100
वाटरमार्क के बगल में जब आप नजर डालेंगे तो आपको 100 लिखा हुआ नजर आएगा। लाइट में एकदम साफ-साफ नजर आएगा।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
सुरक्षा धागा
नोट के बीचों बीच आपको एक लाइन जन आएगी। दरअसल ये सिक्योरिटी थ्रेड है जिसके ऊपर हिंदी में आरबीआई और भारत लिखा होता है। ये सभी असली नोटों में पाई जाती है।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
लेटेंट इमेज
नोट पर गांधी जी की फोटो के साइड में लेंटंट इमेज होती हैं जिसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
माइक्रो लैटरिंग
गांधी जी की तस्वीर के राइट साइड और लाल पट्टी के बीच में ये माइक्रो लैटरींग स्थित होती है। इस में छोटे लेटर में 100 और आरबीआई का नाम लिखा होता है जो लेंस से देखने पर दिखाई देता है।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
इंटोगलियों प्रिंटिंग
दरअसल नोट के नीचे वाले लेफ्ट कोने में लाल रंग से एक अशोक स्तंभ बना होता है जिसकी प्रिंटिंग बड़े ही अलग तरह से की जाती है। ये थोड़ा उभरा हुआ होता है जो हाथ लगाने पर समझ आता है। वहीं नकली नोट में ये बना तो होता है लेकिन बिल्कुल प्लेन होता है।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
मार्क
नोट में एक आईडेंटिफिकेशन मार्क होता है जो हर नोट में अलग-अलग होता है। 100 के नोट पर ये मार्क ट्रायंगल शेप का होता है।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
फ्लोरल इंक
आपने नोट में नीचे की तरफ नंबर की सीरीज देखी होगी। दरसअसल ये स्पेशल सीरीज होती हैं। इन नंबर्स को फ्लोरल इंक से लिखा जाता है। लाइट में देखने पर ये नंबर्स उभर कर नजर आएंगे।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
ऑप्टिकल वैरियबल इंक
नोट पर जो बड़ा-बड़ा सौ लिखा होता है वो दरअसल आम इंक से नहीं बल्कि ऑप्टिकल वैरियबल इंक से लिखा होता है। ये भी एक तरीका है जिससे आप नकली नोट की पहचान कर सकते हैं क्योंकि असली नोट को जब आप हिलाएंगे तो ये 100 अलग-अलग रंग में दिखाई देगा।
कहीं आपका 100 का नोट नकली तो नहीं?
सी थ्रू रजिस्ट्रेशन
ये डिजाइन नोट के लेफ्ट साइड और वाटर मार्क के पास बनी होती है। लाइट में देखने पर इसकी डिजाइन साफ नजर आती है। यह नोट के दोनों तरफ दिखाई देता है। एक साइड ये फ्लैट होता है औ दूसरी साइड थोड़ा उभरा हुआ रहता है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk