(1) Google game : अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो लॉलीपॉप आपके लिए बेहतरीन गेम लेकर आया है। इसके लिए आपको Settings > About phone > Tap on Android versions पर जाना होगा। हालांकि याद रहे कि एंड्रायड वर्जन पर आपको 3-4 बार लगातार टैप करनना होगा। जिसके बाद स्क्रीन पर लॉलीपॉप बनकर आ जाएगी। फिर उसे कुछ सेकेंड्स तक प्रेस करने के बाद गेम खुल जाएगा।

(2) Full charge ETA :- गूगल ने लॉलीपाप ओएस में एक और नया फीचर्स एड किया है। जो यह बताएगा कि आपका फोन पूरा चार्ज होने में कितना समय लगेगा। इसके लिए जैसे ही आप चार्ज को प्लग-इन करेंगे यह स्क्रीन पर शो होने लगेगा।

(3) Lockscreen shortcuts :- लॉलीपॉप में आपको लॉकस्क्रीन शॉर्टकट मिलेंगे। यानी कि आप चाहते हैं कि बिना लॉक खोले कॉल या फोटो खींची जा सके, तो इसके लिए नीचे साइड दोनों कार्नर पर कॉल और कैमरा आइकन बना हुआ है, जिसे ऊपर की तरफ स्वाइप करते ही यह ओपन हो जाएगा।

(4) Access Google Now cards :- अब अगर लॉक स्क्रीन की बात चली है, तो यह भी जान लें कि अगर आप बिना लॉक खोले गूगल नाउ कार्ड्स को एक्सेस करना चाहते हैं। तो बस स्क्रीन पर दिख रहे नोटिफिकेशन को ऊपर से नीचे की तरफ स्वाइप करे यह ओपन हो जाएगा।

(5) Overwrite default Camera settings :- अगर आप डिफॉल्ट कैमरा एप को इंपूव करना चाहते हैं। इसके लिए लेफ्ट साइड से स्वाइप करके आप रिजॉल्यूशन क्वॉलिटी और फोटो इमेजेस की ब्राइटनेस से संबंधित चेंजेंस कर सकते हैं।

(6) Search in Settings :- एंड्रायड के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि, आपको सेटिंग में भी सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा। यानी कि सेटिंग में ऊपर की तरफ जाकर आपको जो सर्च करना है वह लिख सकते हैं। ये उससे रिलिवेंट ऑप्शन प्रोवाइड करा देगा।

(7) Quick access toggles :- गूगल ने जब एंड्रायड का लॉलीपॉप ओएस मार्केट में उतारा था, तो इसमें नोटिफिकेशन बार में जाने के लिए आपको दो बार स्वाइप करना पड़ता था। लेकिन बाद में कंपनी ने इसे रिडिजाइन किया और अपग्रेड करते हुए एक स्वाइप में ही टॉगल्स एक्सेस करने की सुविधा दी।

(8) Built-in Flashlight :- अक्सर देखा जाता था कि, फ्लैश लाइट को ढूंढने में यूजर्स थोड़ा कंफ्यूज हो जाते थे। लेकिन इस बार लॉलीपॉप में नोटिफिकेशन टॉगल्स ओपन करते ही इसमें फ्लैशलाइट का ऑप्शन मिल जाएगा।

(9) Quickly check your data usage :- अगर आप डाटा यूजेस की बात करते हैं। तो इस नोटिफिकेशन पैनल में आपको सेल्युलर आइकन पर टैप करते ही स्क्रीन पर यह आ जाएगा कि, कितना डाटा यूज किया जा चुका है।

(10) Quickly access your Alarm :- लॉलीपाप के नोटिफिकेशन बार में भी आप अलॉर्म को भी तुरंत एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आप टाइम पर थोड़ी देर प्रेस करेंगे, तो एक रेक्टेंगल बनकर आ जाएगा जो यह बताएगा कि आपका अलॉर्म सेट है।

(11) Hide sensitive notifications from your lockscreen :- लॉलीपॉप ओएस का सबसे बड़ा फीचर्स जोकि लॉकस्क्रीन होने पर भी नोटिफिकेशन शो करता है। वैसे यह कुछ लोगों के लिए बेहतर है तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो प्राइवेसी मेनटेन करने के लिए इन नोटिफिकेशन को हाइड करना चाहते हैं। इसका एक आसान तरीका है, यूजर्स Settings > Sound & notifications > When device is locked > पर जाएं तो उनको Hide sensitive notification content का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्िलक करते ही जो कंटेंट हाइड करेंगे, वह लॉकस्क्रीन पर छुप जाएगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk