टाइटन और एचपी की पार्टनरशिप
स्मार्टवॉच के बढ़ते क्रेज को देखते हुए घड़ी निर्माता टाइटन भी इसके उत्पादन की तैयारी में जुट गई। खबरों की मानें, तो टाइटन ने कंप्यूटर कंपनी एचपी के साथ पार्टनरशिप की है। ये दोनों मिलकर बहुत जल्द एक नई स्मार्टवॉच मार्केट में पेश करेंगी। टाइटन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, एचपी के साथ पार्टनरशिप से नई डिजाइन और टेक्नोलॉजी का मिश्रण होगा जिसके फलस्वरूप एक स्मार्ट प्रोड्क्ट देखने को मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, भारत और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसी साल यह स्मार्टवॉच पेश की जाएगी। टाइटन के मुख्य कार्यकारी (घड़ी और एक्सेसरीज विभाग) एस रवि कांत ने बताया कि, दोनों कंपनियों न सिर्फ भारत बल्िक दुनियाभर के यूजर्स को एक अच्छी घड़ी मुहैया कराएंगी।

काफी तगड़ा है कंप्टीशन
टाइटन ने स्मार्टवॉच बनाने को लेकर काफी देर से फैसला लिया। इससे पहले कई स्मार्टफोन मेकर कंपनियां स्मार्टवॉच बना चुकी हैं और यह मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही हैं। एप्पल, मोटोरोला, सैमसंग, आसुस और एलजी जैसे कई बड़े ब्रांड स्मार्टवॉच को लेकर काफी एक्टिव हैं इनके प्रोडक्ट्स काफी बेहतर भी हैं। वैसे टाइटन अपनी स्मार्टवॉच में किस तरह के फीचर्स देगी यह तो बाद में पता चलेगा। लेकिन स्मार्टवॉच को लेकर कंप्टीशन अब और तगड़ा होने वाला है।

inextlive from Technology News Desk