टाइटैनिक की कहानी से तो आप वाकिफ होंगे ही. उस समय के सबसे सेफ माना जाने वाला जहाज अचानक डूब गया था. टाइटैनिक के अधूरे सफर को पूरा करने की तैयारी की जा रही हे. टाइटैनिक जहाज को एक बार फिर समंदर में उतारे की तैयारी चल रही है. यही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि ये ' टाइटैनिक 2' दुनिया का सबसे सुरक्षित क्रूजशिप होगा. पहले टाइटैनिक में लाइफ बोट बहुत कम रखे गए थे जिस वजह से इसमें सैकड़ों लोगों की जानें गई थीं. इससे सेफ बनाने के लिए इसमें लाइफ बोट रखी गई हैं.

पूरा होगा टाइटैनिक में सफर का सपना

ऑस्ट्रेलिया के एक अरबपति क्लाइव पलमर ने टाइटैनिक-2 का ब्लूप्रिंट जारी किया है और इसके 2016 तक सफर के लिए तैयार हो जाने की भी उम्मीद जताई है. अरबपति क्लाइव पलमर ने ट्यूज्डे को ब्लूप्रिंट दिखाते हुए कहा कि टाइटैनिक-2 ऐसा जहाज होगा जहां सपने सच होंगे. इसका पहला सफर टाइटैनिक की तरह ही अटलांटिक से गुजरेगा. जहाज बनाने का काम जल्दी ही चीन में शुरू किया जाएगा.

टाइटैनिक सा दिखेगा टाइटैनिक-2

पलमर टाइटैनिक 2 से लोगों को टाइटैनिक का ही अनुभव देना चाहते हैं. इसके लिए इंटीरियर को टाइटैनिक के इंटीरियर की तरह ही रखने की प्लानिंग है. इसमें भी बड़ी-बड़ी सीढ़ियां, टर्किश बाथ और पुराने दौर के क्लास डिविजन बनाए जाएंगे. इस जहाज में भी 3 पैसेंजर क्लास रखी जाएंगी जिनमें कोई घालमेल नहीं होगा.

अभी से टिकटों की डिमांड

इसके पहले सफर के टिकट खरीदने में 40,000 लोग अभी से रुचि दिखा चुके हैं. यह सफर इंग्लैंड के साउथेंपटन से शुरू होकर न्यू यॉर्क तक होगा. हालांकि हर चीज पुराने स्टाइल में ही रखी जाएगी पर आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी जैसे कि एयरकंडिशनिंग और सेफ्टी. न्यू यॉर्क के सफर पर निकला टाइटैनिक 1912 की एक रात बर्फीली चट्टान से टकराने के बाद अटलांटिक महासागर में डूब गया था. इसमें सवार 1500 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

International News inextlive from World News Desk