फिल्म में अपशब्दों की भरमार  
फिल्म का ट्रेलर देखने से सामने आता है कि इस फिल्म में भी अपशब्दों की भरमार है। वहीं इस तरह की फिल्म से जुड़े यशराज बैनर का नाम सुनकर जरा ताज्जुब सा होता है। ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म गलत रास्ते पर जाते एक नवयुवा पर आधारित लगती है, जिसको सुधारने के लिए उसके पिता उसकी शादी करा देते हैं, लेकिन सुधरने के बजाए वह और भी ज्यादा बिगड़ जाता है।

'मोहल्ला अस्सी' पर बोर्ड की कोर्ट से ठनी
फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को लेकर तो काफी विवाद खड़ा हो चुका है। यहां तक कि काशी की पृष्ठ भूमि पर फिल्म में सुनाए गए इतने बुरे अल्फाज़ों को सुनने और देखने के बाद भी सर्टिफिकेट देने पर सेंसर बोर्ड को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। इसपर हाईकोर्ट का कहना है कि फिल्म को पूरी तरह से देखने के बाद भी बिना कोई रोक-टोक के सेंसर बोर्ड ने उसे सर्टिफिकेट कैसे जारी कर दिया।
 
सेंसर बोर्ड का ये है कहना
वहीं फिल्म 'तितली' को लेकर सेंसर बोर्ड का कहना है कि उसको देखने के बाद बोर्ड असमंजस में था कि अगर फिल्म से ऐसे अपशब्दों को हटा दिया जाएगा, तो उसमें देखने के लिए कुछ भी बाकी नहीं रह जाएगा। पूरी फिल्म खराब हो जाती। सेंसर के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि ये एक बहुत अच्छी फिल्म है, इसलिए ऐसी सख्त भाषा को भी मंजूरी दे दी गई है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk